Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 14: निक्की तंबोली को पसंद करते हैं कुमार शानू बेटे जान कुमार, मां ने दोनों के रिश्ते पर दिया ये रिएक्शन

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 01:39 PM (IST)

    ‘बिग बॉस 14’ में कुमार शानू के बेटे जान कुमार सानू और निक्की तंबोली के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग नज़र आ रही है। दोनों के बीच छोटी-मोटी अनबन होती रहती है लेकिन बात ज्यादा नहीं बढ़ती और सॉल्व हो जाती है।

    Photo Credit - Jaan Kumar Sanu Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। ‘बिग बॉस 14’ में कुमार शानू के बेटे जान कुमार सानू और निक्की तंबोली के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग नज़र आ रही है। दोनों के बीच छोटी-मोटी अनबन होती रहती है, लेकिन बात ज्यादा नहीं बढ़ती और सॉल्व हो जाती है। घर में अक्सर दोनों को साथ देखा जाता है, जान तो ये कह भी चुके हैं कि वो निक्की को पसंद करते हैं, हालांकि ये सिर्फ शो के लिए है या सच में यो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन निक्की और जान के बीच बढ़ती इस दोस्ती पर उनका मां रीता भट्टाचार्य का रिएक्शन आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए जान ने कहा, ‘हो सकता है कि वो निक्की से आकर्षित न हो ये कोई असंभव बात नहीं है आपको बता है मेरा लड़का अभी जवान है। मेरे कहने का मतलब है जैसा वो निक्की के साथ है वैसा वो असल ज़िंदगी में नहीं है वो रियल लाइफ में बहुत अलग है। लेकिन मुझे वो पसंद आ रहा है। अच्छी बात है कि घर में जान को कोई मिल गया है बल्कि निक्की को भी जान के रूप में घर में कोई मिल गया’।

    मां ने कहा, ‘अब वो बोलता है, वो पहले से बेहतर कर रहा है वो अपनी फीलिंग्स के बारे में बताता है तो मुझे लग रहा है कि अब वो गेम में आ रहा है। मुझे ये वाला जान पसंद है, वो कॉन्फीडेंट है और बोल्ड है, उसने कुछ टास्क भी जीते हैं। अब उसे शो में देखने में मज़ा आ रहा है। घर के अंदर बहुत सारी चीज़ें होती हैं बहुत प्रेशर होता है जो हमें नहीं दिखता है। वहां हर कोई खेल रहा है हर कोई अपना रंग बदल रहा है, जान भी। तो आप गेम में किसी पर भरोसा नहीं कर सकते। मुझे तब गुस्सा आया था जब जान निशांत की वजह से अपनी कैप्टेंसी छोड़ दी थी। मुझे तब बहुत गुस्सा आया था, लेकिन जान ऐसा ही है’। आपको बता दें कि रीता भट्टचार्य और कुमार शानू 27 साल पहले ही अलग हो चुके हैं, जान, रीता के साथ रहते हैं रीता ने ही उन्हें पाला है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Ye kaise ho Gaya 🙈 Aapko Kya lagta hai ? Dosti ya Prem ? #Repost @colorstv with @make_repost ・・・ Kahin hai prem, toh kahin krodh aur ghinn, ghar waalon ke ek-dooje ki taraf hain kahin tarah ke bhaav! Sabke mann ki baat aayegi saamne aaj raat. Dekhiye 9 baje #Colors par. Catch it before TV on @vootselect #BiggBoss14 #BiggBoss2020 #BB14 Watch the #BB episodes on @colorstv every day and before TV on @vootselect 📺 #JKS #JaanKumarSanu #TeamJaan #BBLikeABoss #BB14OnVoot #BiggBoss2020 #BiggBossKiJaan #WeekendKaVaar #AbScenePaltega #BiggBoss14 #Colors #BiggBoss #BB14 #NikkiTamboli @beingsalmankhan

    A post shared by Jaan Kumar Sanu (@jaan.kumar.sanu) on