Move to Jagran APP

Bigg Boss All Seasons Winners: रूबीना दिलैक ने जीता सीज़न 14, जानिए पहले सीज़न से अब तक किसने जीती कितनी रकम

साल 2006 में शुरू हुआ बिग बॉस का पहला सीजन अभिनेता राहुल रॉय ने जीता था। इस सीजन में भी विनर को एक करोड़ रुपए ​मिले थे। आशुतोष कौशिक ने बिग बॉस का दूसरा सीजन जीता था। उन्हें भी 1 करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले थे।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 17 Feb 2021 01:29 PM (IST)Updated: Mon, 22 Feb 2021 10:40 AM (IST)
Bigg Boss All Seasons Winners: रूबीना दिलैक ने जीता सीज़न 14, जानिए पहले सीज़न से अब तक किसने जीती कितनी रकम
Bigg Boss 14 winners with trophies. Photo- Jagran

नई दिल्ली, जेएनएन। 'बिग बॉस 14' का उतार-चढ़ाव वाला सफ़र रविवार (21 फरवरी) को ख़त्म हो गया। 14वें सीज़न का ग्रैंड फिनाले में टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक विजेता बनीं, जबकि सिंगर राहुल वैद्य रनर अप रहे। निक्की तम्बोली तीसरे स्थान पर रहीं। रूबीना को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये इनामी राशि भी मिली। हालांकि, राखी सावंत के 14 लाख रुपये लेकर निकल जाने की वजह से रूबीना को 36 लाख रुपये ही मिल सके। आइए जानते हैं कि पिछले सीज़ंस में कौन विनर रहे थे और उन्होंने कितनी प्राइज़ मनी जीती थी।

loksabha election banner

साल 2006 में शुरू हुआ 'बिग बॉस' का पहला सीजन अभिनेता राहुल रॉय ने जीता था। इस सीजन में भी विनर को एक करोड़ रुपए ​मिले थे। आशुतोष कौशिक ने 'बिग बॉस' का दूसरा सीजन जीता था। उन्हें भी 1 करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले थे। बात दें कि आशुतोष रोडीज से मशहूर हुए थे। 'बिग बॉस' 3 के विनर विंदू दारा सिंह ने 1 करोड़ रुपए प्राइज मनी और लग्जरी कार जीती थी। सीज़न 14 में विंदू राखी सावंत के कनेक्शन के तौर पर दिखायी दे चुके हैं। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vindu dara Singh (@vindusingh)

'बिग बॉस' के 5वें सीजन की विनर कुमकुम फेम एक्ट्रेस जूही परमार थीं। उन्हें भी प्राइज मनी के तौर पर 1 करोड़ रुपए मिले थे। 'बिग बॉस' 4 कसौटी फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने जीता था। उन्हें भी 1 करोड़ रुपए प्राइज मनी के रूप में मिले थी।

'बिग बॉस' के सीजन 6 की विनर रहीं टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया। उर्वशी ने ट्रॉफी के साथ 50 लाख प्राइज मनी जीती थी। एक्ट्रेस गौहर खान सीनज 7 की विनर थीं। शो में गौहर और कुशाल टंडन की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही। गौहर को 50 लाख रुपए की इनामी राशि मिली थी।

'बिग बॉस' के 8वें सीजन के विजेता थे गौतम गुलाटी। गौतम को 50 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले थे। प्रिंस नरूला ने 'बिग बॉस' का 9वां सीजन जीता था। प्रिंस को 35 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले थे। 'बिग बॉस' 10 में कॉमनर मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर की दोस्ती ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी। वहीं ​विजेता बने नोएडा के कॉमनर मनवीर गुर्जर। प्राइज मनी के तौर पर उन्हें 40 लाख रुपए मिले थे।

सीजन 11 की विनर 'भाबीजी घर पर हैं' फेम शिल्पा शिंदे थीं। उन्हें 44 लाख रुपए जीत की रकम के तौर पर मिले थे। सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम थीं। दीपिका को ट्रॉफी के साथ 30 लाख रुपये प्राइज मनी मिली थी। सीज़न 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला, जिन्होंने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये प्राइज़ मनी जीती। सिद्धार्थ सीज़न 14 में भी नज़र आये और सीनियर के तौर पर घर के अंदर रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.