नई दिल्ली, जेएनएन।टीवी रियलिटी गेम शो बिग बॉस 13 में आज सलमान खान वीकेंड के वार में नज़र आने वाले हैं। हर हफ्ते के अंत में सलमान खान दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आते हैं। इस बार सलमान कंटेस्टेंट्स को ऐसी बातें सुनाने वाले हैं जो बाकी के घरवाले उनके पीठ पीछे कहते है। अब इस टास्क का अंजाम बाद में क्या होने वाला है ये तो देखने लायक होगा।
हाल ही में कलर्स चैनल द्वारा आगामी एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें सलमान सभी कंटेस्टेंट को एक टास्क दे रहे हैं। इस टास्क में सभी घरवालों को एक एक करके कुछ ऐसी बातें सुनाई जाएंगी जो बाकी कंटेस्टेंट्स उनके बारे में पीठ पीछे कहते हैं। बातें सुनने के बाद सही घरवाले का अंदाज़ा लगाकर उसके मुंह पर स्प्रे करना है। इस टास्क के दौरान सलमान ने हर कंटेस्टेंट के लिए दो बातें सुनाई हैं।
सलमान ने रश्मि से कहा कि आपके बारे में कहा गया है कि जिस जिस जगह काम किया है हर जगह रोई है। इसपर रश्मि देसाई ने कहा कि शुक्ला जी के साथ काम किया है, और हमारे बहुत बड़े बड़े किस्से हैं। दूसरी बात बताते हुए सलमान ने कहा कि आपके बारे में कहा गया है कि जब शहनाज़ सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रहने लगी तो रश्मि को दिक्कत होने लगी। इस बात पर रश्मि ने असीम रियाज़ के फेस पर स्नॉस्प्रे किया था।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: गुस्से में Bigg Boss छोड़कर चले गए सलमान खान, पहली बार खोया आपा, देखें वीडियो
इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई पर, शहनाज़ गिल ने रश्मि देसाई, आरती सिंह ने देवोलीना, असीम ने पारस और पारस ने सिद्धार्थ शुक्ला के चेहरे पर स्नो किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि स्प्रे के बाद सिद्धार्थ शुक्ला फिर एक बार पारस छाबड़ा पर गुस्सा होते दिखाई दे रहे हैं।
अब सलमान के इस टास्क से घरवालों के बीच क्या होने वाला है ये तो आज वीकेंड के वार में साफ होने वाला है। इस हफ्ते डबल एलीमिनेशन होने वाले हैं जिसके लिए अबू मलिक, सिद्धार्थ डे और पारस छाबड़ा अभी सुरक्षित हैं।
Posted By: Ifat Qureshi
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप