नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविज़न रियलिटी शो बिग बॉस 13 में शुरुआत से ही कई सारे ट्विस्ट और हाई वॉल्टेज़ ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। जहां ज्यादातर कंटेस्टेंट्स अपनी लड़ाई के कारण चर्चा में हैं वहीं दूसरी ओर पारस छाबड़ा अपने रिलेशनशिप के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में खबर आई है कि पारस छाबड़ा बिग बॉस से निकलने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहते थे, मगर आकांक्षा ने इसपर रोक लगा दी है।
शो में इन दिनों माहिरा और पारस के बीच नज़दीकियां बढ़ती चली जा रही हैं, जिन्हें देखकर गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी भी काफी नाराज़ हैं। हाल ही में आकांक्षा पुरी ने साल 2020 में पारस से शादी करने पर कहा, शायद, देखते हैं, कुछ कह नहीं सकते, मैं बस उनके बिग बॉस के घर से वापस आने का इंतज़ार कर रही हूं, बहुत सारी ऐसी बाते हैं जो मुझे उनसे क्लियर करनी है।
View this post on Instagram
आगे उन्होंने कहा, अगर मैं घर के अंदर जाकर उनसे पूछूंगी तो वो सही जवाब नहीं देंगे क्योंकि वो गेम में हैं, इसलिए में इंतज़ार कर रही हूं, मैं हर बात के लिए तैयार हूं, हमारे कुछ प्लान थे, आखिरी बातचीत में पारस जल्द शादी करने के लिए काफी उत्सुक था, उसने कहा था जल्द हमें देर नहीं करना चाहिए, मगर मैंने कहा था कि तुम पहले बाहर आ जाओ, फिर बात करेंगे, मुझे लगता है ये उनका टाइम है, इन सब का इंतज़ार किया जा सकता है।
आपको बताते चलें कि पारस ने शो की शुरुआत में कहा था कि वो अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ना चाहते हैं, लेकिन वो इमोशनली ब्लैकमेल करके रिलेशन बचाती रहती हैं। इसपर जब आकांक्षा ने शो में आकर कहा था कि ये दोनों की प्लानिंग थी कि पारस घर में लड़कियों से कनेक्शन बनाएं। हालांकि अब जब पारस माहिरा के करीब जा रहे हैं, तो इससे आकांक्षा काफी नाराज़ हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप