Move to Jagran APP

Bhabiji Ghar Par Hai: पूरे हुए 1000 एपिसोड तो सक्सेस पार्टी में दिखा 'भाभीजी' का मॉडर्न अवतार

हंसी और ठहाकों से भरे इस शो को मार्च 2015 से एंड टीवी पर शुरू किया गया था। हाल ही में इस शो ने अपने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं।

By Ifat QureshiEdited By: Published: Tue, 30 Jul 2019 02:46 PM (IST)Updated: Tue, 30 Jul 2019 02:46 PM (IST)
Bhabiji Ghar Par Hai: पूरे हुए 1000 एपिसोड तो सक्सेस पार्टी में दिखा 'भाभीजी' का मॉडर्न अवतार
Bhabiji Ghar Par Hai: पूरे हुए 1000 एपिसोड तो सक्सेस पार्टी में दिखा 'भाभीजी' का मॉडर्न अवतार

नई दिल्ली, जेएनएन। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘भाभी जी घर पर है’ अपने दर्शकों को खूब हंसाता है। दर्शकों के प्यार के साथ इस शो ने अपने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस जश्न को मनाने के लिए टीम के लिए एक सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें शो की कास्ट मॉडर्न अवतार में नज़र आई।

loksabha election banner

हाल ही में अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमे उनका लुक बहुत अलग नज़र आ रहा है।

 

View this post on Instagram

BGPH Success Party💃💃💃💃 #bgphfamily #1000episodesbgph

A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial) on

शुभांगी शो में भोली भाली मासूम सी महिला का रोल अदा कर रही हैं। ऐसे में उनका ये पार्टी लुक हर किसी को हैरानी में डाल रहा है। शुभांगी ने इस पार्टी में ब्लैक रंग की बॉडीफिटेड शॉर्ट ड्रेस पहनी है जिसके साथ गोल्डन एंब्रॉयडरी की लॉन्ग श्रग पहनी हुई है।

बात करें अनीता भाभी उर्फ सौम्या टंडन की तो उन्होंने इस सक्सेस पार्टी के लिए नीली रंग की ऑफ शोल्डर बॉडी फिटेड ड्रेस चुनी है। इस सिंपल लुक में सौम्या बिल्कुल पार्टी परफेक्ट नज़र आ रही हैं।

यह भी पढ़ें : Mansi Srivastava पर आरोप लगाने के बाद टीवी एक्टर Mohit Abrol ने किया ब्रेकअप पोस्ट डिलीट

 

View this post on Instagram

Party vibes. #fromlastnight as we celebrate 1000 episodes of bhabhiji @andtvofficial

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

आपको बताते चलें कि ‘भाभी जी घर पर है’ को कानपुर की एक कॉलोनी की थीम पर बनाया गया है। इस शो के मुख्य किरदार विभूति नारायण और तिवारी जी एक दूसरे की पत्नियों अनिता भाभी और अंगूरी भाभी पर डोरे डालते रहते हैं । हंसी और ठहाकों से भरे इस शो को मार्च 2015 से एंड टीवी पर शुरू किया गया था। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.