'बालिका वधू' की 'आनंदी' ने डोरियों वाली ब्रालेट पहन बढ़ाया इंटरनेट का पारा, वीडियो देख फैंस ने भरी आहे
टीवी के फेमस सीरियल बालिका वधू में आनंदी का रोल निभाकर घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर को कई कभी भुला नहीं सकती है। छोटी सी आनंदी की नटखट अदाएं आज भी याद कर फैंस के चेहरे पर मुसकान आ जाती है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Balika Vadhu Fame Avika Gor Bold Photo & Video : 'बालिका वधू‘ फेम टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस ‘आनंदी‘ यानी अविका गौर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आनंदी के रोल से अविका को घर-घर में एक खास पहचान मिली थी। इस शो में अविका की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। शो में अपनी नटखट अदाओं से सबका दिल जीतने वाली अविका आज काफी बड़ी और हाॅट हो चुकी हैं। एक्टिंग के साथ अविका सोशल प्लेटफार्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी हाॅट एंड ग्लैमरस तस्वीरों और वीडियोज पोस्ट कर फैंस को सरप्राइज देती हैं। इसी बीच अविका का एक बोल्ड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंटरनेट पर बार-बार देखा जा रहा है।
बोल्ड लुक ने किया फैंस को क्रेजी
अविका गौर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में अविका बेहद ही हाॅट लुक में दिख रही हैं। वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि ये उनके किसी वेकेशन का है। इस दौरान अविका समंदर किनारे वाॅक करती दिख रही हैं। लुक की बात करें तो अविका ने इस दौरान क्रीम एंड ब्लू कलर की ड्रेस कैरी की है। उन्होंने फुल बैकलेस टाॅप पहना हुआ है, जो डोरियों के सहारे टिकी है। वहीं इसके साथ अविका ने डेनिम की शाॅर्ट पैंट कैरी की है। इसके साथ की अविका ने हाई पोनी की हुई है, जो उनके लुक को काफी खूबसूरत बना रहा है। इस दौरान अविका बार-बार पलटकर पोज देती नजर आ रही हैं। उनके फेस एक्सप्रेशन फैंस का दिल चुराने के लिए काफी है।
जानें अविका गौर का वर्कफ्रंट
अविका गौर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें श्बालिका वधूश् से खास पहचान मिली थी। इस शो में वो एक बाल कलाकार के रुप में नजर आईं थीं। इस शो के अलावा अविका 'ससुराल सिमर का' और 'लाडो' में भी नजर आ चुकी हैं। इन सीरियल्स में अविका गौर की एक्टिंग को फैंस हमेशा से पसंद करते रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।