Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: आखिरकार आयशा ने खोले मुनव्वर फारुकी के चौंकाने वाले राज, सलमान के शो में बताया बेटे को लेकर बोला गया कितना बड़ा झूठ

    Updated: Sun, 24 Dec 2023 09:24 AM (IST)

    Bigg Boss 17 बिग बॉस 17 में सबके फेवरेट मुनव्वर फारुकी का गेम आयशा खान के आने के बाद से ढीला पड़ता नजर आ रहा है। इस वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से मुनव्वर के बिहेवियर में आए बर्ताव ने घरवालों को हैरान कर दिया है। उधर आयशा ने कॉमेडियन को लेकर कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है जिसे सुन उनके फैंस की पैरों तले जमीन खिसक सकती है।

    Hero Image
    File Photo of Ayesha Khan and Munawar Faruqui with his Family

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुनव्वर फारुकी, बिग बॉस 17 के मजबूत कंटेस्टेंट हैं। लोग उनकी गेम स्ट्रेटेजी को अब तक पसंद करते आए हैं। लेकिन आयशा खान के आने से उनके गेम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मुनव्वर चीजों को ठीक करने के लिए आयशा के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताते नजर आ रहे हैं। घरवालों को इस बात की शिकायत है कि उनके साथ मुनव्वर पहले की तरह टाइम स्पेंड नहीं करते। वहीं, इस वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने मुनव्वर को उनके बर्ताव के लिए लताड़ लगाई थी। इन सबके बीच आयशा ने मुनव्वर को लेकर कुछ ऐसी बातें बताई, जो चौंका देने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयशा खान को शो में आए एक हफ्ते का समय बीत चुका है। उन्होंने शुरुआती दिनों में मुनव्वर पर नाराजगी दिखाई थी। हालांकि, बाद में कॉमेडियन के साथ उनका रिलेशन दोस्ती में बदलता नजर आया। आयशा बाकी घरवालों के साथ भी घुल मिल चुकी हैं। उन्होंनें ईशा और समर्थ के सामने मुनव्वर के कुछ अनसुने किस्सों का खुलासा किया। आयशा ने बताया कि उन्होंने देखा है कि शो में मुनव्वर ने अपने बेटे के साथ रहने के बारे में झूठ बोला है।

    बेटे को लेकर मुनव्वर ने बोला झूठ!

    आयशा ने कहा, ''जब मैं उसका रिलेटेड कुछ देखती थी, तो मुझे लगता था कि टिक मार्क ये भी झूठ, वो भी झूठ। मैंने उसे बोलते हुए सुना कि वो छह महीने से अपने बेटे के साथ है, जबकि दो महीने तक तो वो उनके साथ रहीं...आपका बेटा आपके साथ नहीं रहता था। आखिर के एक हफ्ते पहले बुला लिया, मुझे पता तो चले क्या ये सब गेम के लिए कर रहे हो या नहीं।''

    'चीट करना पैटर्न रहा है'

    आयशा ने बताया कि मुनव्वर को लड़कियों को चीट करने की आदत है। उन्होंने कहा, ''ये इनका पैटर्न रहा है, चीट करना पैटर्न रहा है प्रूफ है मेरे पास। शुरुआत से ये इसका पैटर्न रहा है और इस बात को वो जानता है। लेकिन इसे कभी बदला नहीं। मैं मुनव्वर जैसे लोगों को बदलते देखना चाहती हूं।

    'अगर मुंह खोला तो बिगड़ जाएगा मुनव्वर का गेम'

    आयशा से बातें सुन ईशा ने यही सब अभिषेक और मनारा को बताया। उन्होंने कहा कि आयशा ने कहा है कि वह मेंटली बहुत कुछ बर्दाश्त कर रही हैं। अगर उन्होंने अपना मुंह खोला, को मुनव्वर का गेम बिगड़ जाएगा। ईशा ने ये भी बताया कि शो में आने से पहले आयशा, नाजिला को मिलकर आई हैं। इतना ही नहीं, बल्कि इस बात का भी खुलासा किया गया कि मुनव्वर ने आयशा को उनके बर्थ डे पर केरल ले जाने का प्रॉमिस किया था, लेकिन वो नाजिला के साथ पहले ही जा चुके थे।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Elimination: एलिमिनेशन में ट्विस्ट, सलमान के शो से बेघर हो गया ट्रॉफी का दावेदार रहा ये कंटेस्टेंट