Move to Jagran APP

Aye Mere Humsafar: दंगल चैनल लेकर आ रहा है नया शो, नमिश तनेजा निभाएंगे यह किरदार

Aye Mere Humsafar नमिश ने कहा कि कम उम्र में वो वेद के किरदार जैसे ही थे जो वक़्त के साथ मैच्योर होता है। यह पहली बार है जब मैं दंगल के साथ काम कर रहा हूं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 07:20 PM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 08:02 PM (IST)
Aye Mere Humsafar: दंगल चैनल लेकर आ रहा है नया शो, नमिश तनेजा निभाएंगे यह किरदार
Aye Mere Humsafar: दंगल चैनल लेकर आ रहा है नया शो, नमिश तनेजा निभाएंगे यह किरदार

नई दिल्ली, जेएनएन। दंगल चैनल पर एक नये शो की शुरुआत हो रही है, जो बदलते वक़्त में बदली हुई प्राथमिकताओं की कहानी लेकर आएगा। सफलता के मायने हर किसी के लिए अलग होते हैं। किसी के लिए अच्छी शादी कामयाबी है तो किसी के लिए अपने सपनों को हासिल करना सफलता है। इस कॉन्सेप्ट पर आधारित है दंगल का नया शो ऐ मेरे हमसफ़र। 

loksabha election banner

इस शो के लेकर काफ़ी वक़्त से चर्चा थी। शो का टाइटल पहले जीवन साथी रखा गया था। ऐ मेरे हमसफ़र का निर्माण शशि सुमित प्रोडक्शंस कर रहे हैं, जिन्होंने इस टाइटल की पुष्टि की। मेकर्स के अनुसार, ऐ मेरे हमसफ़र एक परतदार फैमिली ड्रामा है, जिसकी पृष्ठभूमि में जीवन में ठहराव से पहले सपनों के पीछे भागने की सैद्धांतिक सोच दर्शायी जाएगी। शो की कहानी के केंद्र एक महत्वाकांक्षी लड़की है, जिसकी शादी एक ऐसे लड़के से हो जाती है, जिसकी जीवन में कोई महत्वाकांक्षा ही नहीं है। 

ऐ मेरे हमसफ़र में नमिश तनेजा वेद का मुख्य किरदार निभा रहे हैं। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए नमिश ने कहा- मैं अपनेआप ख़ुशकिस्तम मानता हूं, जो इंडस्ट्री में इतने टैलेंटेड लोगों के बावजूद लगातार रोल हासिल कर पा रहा हूं। वेद का किरदार एक आम लड़के का है, जिसे पता नहीं कि जीवन में करना क्या है। उसके लिए हर दिन एक जैसा है। मगर, वो दिल का साफ़ है। नमिश ने कहा कि कम उम्र में वो वेद के किरदार जैसे ही थे, जो वक़्त के साथ मैच्योर होता है। यह पहली बार है, जब मैं दंगल के साथ काम कर रहा हूं। 

ऐ मेरे हमसफ़र अगस्त के अंत तक ऑन एयर होगा। शो में नमिश के अलावा टीना फिलिप, नीलू वघेला मुख्य किरदारों में दिखेंगे, जबकि हेमंत थाटे, आचेर भारद्वाज, रिषिना कांधारी, शैलेष गुलाबानी और पार्वती सहगल सहयोगी भूमिकाओं में नज़र आएंगे। नमिश को दर्शक विद्या, मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो, इक्यावन और स्वरागिनी जैसे शोज़ में देख चुके हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.