Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति की हालत देख Ankita Lokhande का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हैं विक्की जैन

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 01:55 PM (IST)

    अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है जिनके हाथ में कांच घुसने से गंभीर चोट आई है और उन्हें 45 टांके लगाने पड़े हैं। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती विक्की का कई दिनों से ट्रीटमेंट चल रहा है। इस बीच अंकिता अपने पति के लिए काफी इमोशनल हो गईं।

    Hero Image
    एक्सीडेंट के बाद पति की हालत देख रो पड़ीं अंकिता लोखेंडे

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन विक्की जैन के दाहिने हाथ में कांच के टुकड़े घुस गए, जिससे उन्हें 45 टांके लगाने पड़े। अंकिता के करीबी दोस्त और निर्देशक संदीप सिंह ने बताया कि विक्की कई दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति के लिए इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे

    अब अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपने पति के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने उनके साथ प्यार भरी तस्वीरें पोस्ट की हैं। हालांकि उन्होंने हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। उन्होंने लिखा, 'मेरे हमसफर, तुमने हमेशा मेरा हाथ थामा है। तुम मुझे याद दिलाते रहे हो कि चाहे पल कितना भी मुश्किल क्यों न हो, प्यार से हल्का हो सकता है। जल्दी ठीक हो जाओ, मेरे प्यारे विक्की। हम हर तूफान, हर लड़ाई, साथ-साथ पार करेंगे... सुख-दुख में, जैसा हमने वादा किया था। तुम मेरी ताकत हो, मेरा सुकून हो, मेरा हमेशा का साथ हो और मैं भी तुम्हारे लिए बिल्कुल यही हूं। अपना सारा प्यार, दुआएं तुम्हारे साथ है'।

     फोटो क्रेडिट- सोशल मिीड

    यह भी पढ़ें- Ankita Lokhande के घर के इस सदस्य की बेटी सहेली संग हुई लापता, एक्ट्रेस ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट

    एक्ट्रसे का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

    सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें विक्की अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं और अंकिता उनके बगल में बैठी दिखाई दे रही थीं। एक तस्वीर में एक्ट्रेस फूट-फूट कर रोती हुई दिखाई दे रही थीं। ये तस्वीरें अंकिता और विक्की के क्लोज फ्रेंड ने शेयर की हैं। उन्होंने तस्वीरें पोस्ट करते हुए इमोशनल नोट भी लिखा है। इस जोड़े के करीबी दोस्त और निर्माता संदीप सिंह, विक्की से अस्पताल में मिलने गए। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं, जिनमें विक्की अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए और अंकिता उनके बगल में बैठी दिखाई दे रही थीं।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    विक्की की हेल्थ अपडेट

    विक्की की हेल्थ अपडेट देते हुए सिंह ने लिखा, 'एक दर्दनाक दुर्घटना के बाद, जिसमें विक्की के हाथ में कांच के कई टुकड़े चुभ गए, 45 टांके लगे और तीन दिन अस्पताल में बिताने के बाद भी, उनका हौसला अब भी कायम है। वह फिर भी हमें हंसाते रहे और ऐसा महसूस कराते रहे जैसे कुछ हुआ ही न हो'।

    उन्होंने अंकिता की हिम्मत की भी तारीफ की और कहा, 'अंकिता आप किसी सुपरवुमन से कम नहीं हैं जो 72 घंटों की चिंता और देखभाल के बीच चट्टान की तरह खड़ी रहीं। अपने पति के लिए आपका प्यार आपकी ढाल रहा है, आपका साहस उनकी ताकत रहा है। अपनी पोस्ट के अंत में सिंह ने लिखा, 'विक्की, अंकिता और विकास भैया आप सच्चे सितारे हैं, अपनी ताकत, प्यार और एकजुटता से हमें प्रेरित करते हैं। हम सब आपसे बेहद प्यार करते हैं। आप तीनों को ढेर सारा प्यार'।

    अंकिता और विक्की ने दिसंबर 2021 में मुंबई में एक ग्रैंड शादी की थी, जिसके बाद वे बिग बॉस 17 में एक साथ दिखाई दिए हैं। उन्हें आखिरी बार टीवी कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 में कंटेस्टेंट्स के रूप में देखा गया था।

    यह भी पढ़ें- रश्मि के बालों में उलझे Vicky Jain, गुस्से से लाल हुईं Ankita Lokhande, कैमरे में कैद हुआ फिल्मी मोमेंट