Aly-Jasmin ने Rahul-Disha की बेटी को दिया खास तोहफा, सिंगर ने फोटो शेयर कर दिखाई झलक
Aly-Jasmin Gift Rahul-Disha Daughter दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) एक महीने पहले बेटी के पेरेंट्स बने हैं। माता-पिता बनने के बाद ये कपल लगातार बेटी संग फोटोज और वीडियो शेयर करता है। बुधवार को राहुल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटी की नई फोटो शेयर की। इस फोटो में राहुल ने खास तोहफा भी साझा किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Aly-Jasmin Gift Rahul-Disha Daughter: टीवी कपल दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) बीते महीने बेटी के पेरेंट्स बने। अब इस कपल की लाडली पूरे एक महीने की हो चुकी है।
सोशल मीडिया पर अक्सर ये कपल बेटी की झलक साझा करते रहते हैं। बुधवार को राहुल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटी की नई फोटो शेयर की। इस फोटो में राहुल ने खास तोहफा भी साझा किया है और बताया है कि उनकी बेटी को यह किसने दिया है।
यह भी पढ़ें- रातों को जाग कर बेटी संग पिता की ड्यूटी निभा रहे हैं Rahul Vaidya, एक्ट्रेस ने शेयर की खास झलक
जैस्मिन और अली ने दिया गिफ्ट
दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को पेरेंट्स बनने के बाद ढेरों बधाइयां और तोहफे मिल रहे हैं। कोई इस कपल को गिफ्ट दे रहा है तो कोई उनकी बेटी को। अब टीवी के मोस्ट फेवरेट कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने भी राहुल की बेटी को प्यारा सा गिफ्ट भेजा है, जिसकी झलक राहुल ने शेयर की है।
अली और जैस्मिन ने दिया 'सोना का कंगन'
अली और जैस्मिन की राहुल संग सालों पुरानी दोस्ती है। ये दोस्ती इनकी बिग बॉस हाउस से शुरू हुई थी और अब तक बरकरार है। ऐसे में इस कपल ने राहुल की लाडली को सोने का कंगन दिया है। सिंगर ने इसकी एक फोटो शेयर कर बेटी की ओर से अली और जैस्मिन को शुक्रिया कहा है और बताया है कि ये कंगन अभी उसके लिए बड़ा है, लेकिन जब वह बड़ी होगी तो इसे जरूर पहनेगी।
दिशा-राहुल की लव स्टोरी
दिशा और राहुल की लव स्टोरी की बात करें तो इनकी शुरुआत एक सोशल मीडिया कमेंट से हुई थी। दिशा, राहुल का एक म्यूजिक वीडियो देखकर इंप्रेस हो गई थीं। दिशा परमार का ये कमेंट देख राहुल को अच्छा लगा था। पहले म्यूजिक एल्बम की शूटिंग के बाद से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी। राहुल ने साल 2020 में 'बिग बॉस 14' के शो के दौरान उन्हें प्रपोज किया था। बस फिर क्या था दिशा ने हां कह दिया था और साल 2021 में दोनों की शादी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।