Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 12 नहीं जीत सके श्रीसंत को फिर लगा झटका, ऐसी क्या कर दी हरकत

    Khatron ke khiladi 9 - शो में इस हफ़्ते उन्होंने जमकर हंगामा किया और कोक्रोच वाले टास्क में अपने नखरे दिखाने जिसकी वजह से काफ़ी बवाल हुआ l वो शो से बाहर होने वाले दूसरे कंटेस्टेंट हैं l इससे पहले अविका गौर बाहर हुई हैं l

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sun, 27 Jan 2019 08:17 PM (IST)
    बिग बॉस 12 नहीं जीत सके श्रीसंत को फिर लगा झटका, ऐसी क्या कर दी हरकत

     मुंबईl बिग बॉस 12 में अपनी हरकतों और अपने रोने-धोने के कारण काफ़ी फेमस हुए श्रीसंत ने टीवी शो खतरों के खिलाड़ी से एलिमिनेट हो गए हैं l

    शो में इस हफ़्ते उन्होंने जमकर हंगामा किया और कोक्रोच वाले टास्क में अपने नखरे दिखाने जिसकी वजह से काफ़ी बवाल हुआ l वो शो से बाहर होने वाले दूसरे कंटेस्टेंट हैं l इससे पहले अविका गौर बाहर हुई हैं l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल शो को होस्ट कर रहे रोहित शेट्टी ने जैसे ही सबको कोक्रोच वाला टास्क दिया सबकी बोलती बंद हो गईl इस टाक्स में श्रीसंत ने अपने नखरे दिखाने शुरू कर दिए l उन्होंने अपना टास्क तो पूरा किया लेकिन साथ ही मज़ाक भी उडाना शुरू कर दिया l रोहित शेट्टी को भी उनका ये व्यवहार अच्छा नहीं लगा l उनका लगा कि श्रीसंत ने ये सब जानबूझ कर किया है l बाद में जब श्रीसंत से इस टास्क के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने उस सवाल को ही स्टूपिड बता दिया l लेकिन बाद में उन्होंने स्थिति संभाल ली कि वो जीव उनसे ऐसे ही अपसेट थे जैसे आदमी को घने जंगल में भेज दिया जाय l याद हो कि श्रीसंत ने बिग बॉस में भी ऐसा ही किया था जब उन्हें टास्क दिखाया तो उन्होंने उसकी आलोचना की l

    आपको बता दें कि श्रीसंत की बिदाई का ये एपिसोड इस हफ़्ते दिखाया जाना है l शो से सबसे पहले अविका गौर की बिदाई हो चुकी है l वो टेलीफोन बूथ वाले एपिसोड में अली गोनी और जस्मीन भसीन से हार गई थीं l खतरों के खिलाड़ी का 9वां सीज़न पिछले हफ़्ते की टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर आया है और उसने कपिल शर्मा के हिट शो को भी पीछे छोड़ दिया है l

    यह भी पढ़ें: TV TRP: नंबर वन बना ये शो, कपिल की कॉमेडी पर भारी पड़ा ख़तरा