Move to Jagran APP

Sunil Grover On Struggles: मुझे शो से निकाला गया है और निश्चित रूप से इससे बुरा लगता है: सुनील ग्रोवर

Sunil Grover On Struggles सुनील ग्रोवर ने कहा कि इंडस्ट्री ने उन्हें दुखी किया है लेकिन उन्होंने सीखा है कि कोशिश करते रहना चाहिए।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Mon, 10 Aug 2020 08:30 AM (IST)Updated: Mon, 10 Aug 2020 08:46 AM (IST)
Sunil Grover On Struggles: मुझे शो से निकाला गया है और निश्चित रूप से इससे बुरा लगता है: सुनील ग्रोवर
Sunil Grover On Struggles: मुझे शो से निकाला गया है और निश्चित रूप से इससे बुरा लगता है: सुनील ग्रोवर

नई दिल्ली, जेएनएनl अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर उद्योग ने अपने अनुभवों और संघर्षों के बारे में बात की हैं। उन्होंने कहा है, 'ये दरिंदो की इंडस्ट्री नहीं है। टैलेंट को मौका मिलता है और कोशिश करते रहना पड़ता है।' सुनील ग्रोवरने टीवी शो, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से लोकप्रियता हासिल की और बागी (2016), पटाखा (2018), और भारत (2019) जैसी फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं। अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का मनोरंजन उद्योग में लंबा करियर रहा है।

loksabha election banner

वह कहते हैं, 'बॉलीवुड एक अंधेरी दुनिया नहीं है। मुझे यहां कुछ भी गलत नहीं लगा। यह उद्योग आपको खुद को साबित करने और अपनी छाप छोड़ने का मौका देती है। यदि आपके पास प्रतिभा है, तो आप को मौका मिलेगाl'

इंडस्ट्री में अपने अनुभवों और संघर्षों के बारे में बात करते हुए सुनील ने कहा, 'जब मैंने शुरुआत की तो मनोरंजन जगत से कोई संबंध नहीं था। मुझे अभिनय का कीड़ा था, मैंने थिएटर कियाl ज्यादातर गंभीर नाटक लेकिन मुझे लोगों को हंसाना भी पसंद था। आज भी मुझे लगता है कि मेरी यह कॉमेडी नहीं है। शुरुआत में मैंने बहुत धक्के खाए, जो एक नौसिखिया के रूप में स्वाभाविक है, एक पेशे को सीखना है। मैं कई बार निराश हुआ हूं। हां, कई बार, जब मुझे शो पर रिप्लेस किया गया है और यह चोट देती है। इसने मुझे दुखी किया लेकिन मैंने सीखा है कि कोशिश करते रहना चाहिए। हो सकता है उन लोगों को लगे कि उन्हें कोई ऐसा व्यक्ति मिल सकता है जो व्यावसायिक रूप से अधिक अच्छा हो। किस्मत यहां मायने रखती है। लेकिन ये दरिंदो की इंडस्ट्री नहीं है।'

अभिनेता ने स्वीकार किया कि उन्हें इंडस्ट्री से बहुत प्यार मिला है और हर किसी को यहां अपनी प्रतिभा साबित करनी है। उन्होंने कहा, 'कोई भी किसी को भी उद्योग में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं करता है लेकिन अगर आप करते हैं, तो आपको इस दौर से गुजरना होगा। मैं उन लोगों के लिए दुखी हूं जिनके पास इंडस्ट्री के कठोर अनुभव हैं।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.