Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushant Singh Rajput का सपना पूरा करेंगे Abhishek Kumar! उनकी याद में लिखी ये शायरी, तो भड़के यूजर्स

    सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के वो एक्टर रहे जिनकी कामयाबी ने लोगों को खुशी दी तो मौत ने पूरे देश को रुला दिया। इनकी डेथ को चार साल बीत गए हैं लेकिन फैंस आज भी उन्हें मिस जरूर करते हैं। सुशांत की याद उनकी फैमिली और फैंस के साथ उन सिलेब्रिटीज को भी आती है जिन्होंने उनके साथ काम भले न किया हो लेकिन काम को पसंद जरूर किया।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 09 Apr 2024 02:08 PM (IST)
    Hero Image
    सुशांत सिंह राजपूत और अभिषेक कुमार. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की डेथ को चार साल होने वाले हैं, लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें भूले नहीं हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अक्सर उन्हें मिस करने को लेकर पोस्ट शेयर करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशांत सिंह राजपूत को न सिर्फ उनके फैंस, बल्कि सेलिब्रिटी तक मिस करते हैं। उनकी मौत से पूरा देश सदमे में था। सुशांत ने टेलीविजन इंडस्ट्री से करियर की शुरुआत की थी। 2013 में बॉलीवुड में उन्होंने 'काए पो चे' से एंट्री ली थी। सुशांत का फिल्मी करियर छोटा, लेकिन देखने लायक रहा। एक-दो फिल्मों को छोड़ दिया जाए, तो उनकी सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया। 

    सुशांत को इस सेलिब्रिटी ने किया याद

    सुशांत सिंह राजपूत का इस दुनिया से जाना उनके चाहने वालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। 'बिग बॉस 17' में जलवा दिखा चुके अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करने से पीछे नही रहते। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें से एक पोस्ट सुशांत सिंह राजपूत के नाम डेडिकेट की है। 

    अभिषेक ने लिखा सुशांत के लिए ये पोस्ट

    अभिषेक ने सुशांत के लिए काफी इमोशनल बातें लिखीं हैं। 'बिग बॉस 17 फर्स्ट रनर अप' ने लिखा, 'आज फिर तेरा नाम मेरी जुबान पर आया है। भला तुझे आज भी कौन भूल पाया है। तुझे देखकर तो आज भी आगे बढ़ रहा हूं। तेरे सपनों को जो मैंने अपना बनाया है!'

    यूजर्स हुए नाराज

    इसी पोस्ट को अभिषेक ने ट्विटर पर भी शेयर किया है। वहां यूजर्स ने उन्हें सुशांत के नाम पर अटेंशन पाने के लिए खरी खोटी सुनाई।

     

    अभिषेक कुमार वर्कफ्रंट

    अभिषेक कुमार का आयशा खान के साथ म्यूजिक वीडियो लॉन्च होने वाला है। ये वीडियो 16 अप्रैल को जारी किया जाएगा। 

    बता दें कि 14 जून, 2020 को सुशांत की डेडबॉडी उनके अपार्टमेंट में पंखे से लटकी पायी गई थी। तमाम रिपोर्ट्स में उनकी मौत को सुसाइड बताया गया है। हालांकि, फैंस का आज भी मानना है कि सुशांत को मारा गया है। इस केस की सीबीआई जांच आज भी जारी है। 

    यह भी पढ़ें: आधी रात को बच्चन फैमिली ने सेलिब्रेट किया Jaya Bachchan का बर्थ डे, अमिताभ बच्चन ने लिखी दिल छूने वाली बात