Move to Jagran APP

Panipat Movie Review: दर्शकों को पसंद आ रहा संजय का खूंखार अवतार और अर्जुन-कृति की लव स्टोरी

Panipat Movie Review अर्जुन कपूर कृति सनन और संजय दत्त अभिनीत फिल्म पानीपत द ग्रेट ब्रिटेयल आज रिलीज हो गई है।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Fri, 06 Dec 2019 08:55 AM (IST)Updated: Fri, 06 Dec 2019 02:00 PM (IST)
Panipat Movie Review: दर्शकों को पसंद आ रहा संजय का खूंखार अवतार और अर्जुन-कृति की लव स्टोरी
Panipat Movie Review: दर्शकों को पसंद आ रहा संजय का खूंखार अवतार और अर्जुन-कृति की लव स्टोरी

रुपेश कुमार गुप्ता, नई दिल्ली। Panipat Movie Review : अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त अभिनीत फिल्म 'पानीपत द ग्रेट ब्रिटेयल' आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर पेशवा सदाशिवराव भाऊ, कृति सनन पार्वती बाई और संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली की भूमिका में नजर आए हैं। यह फिल्म पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित है।

loksabha election banner

इस फिल्म में मराठों की शौर्य और वीरगाथा को दर्शाया गया है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में बहुत उत्साह है। इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया है इस फिल्म के लिए कई भव्य सेट पर बनाए गए थे। ऐसे में आइए देखते हैं क्या है दर्शकों की राय इस फिल्म को लेकर।

Panipat Movie Review LIVE UPDATES:

01: 15 : युद्ध, प्यार और धोखा...आशुतोष के निर्देशन में संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन ने हर इमोशन को पर्दे पर बखूभी उतारा है। फिल्म का म्यूजिक भी काफी अच्छा है।

01 : 05 : एक निर्देशक के तौर पर आशुतोष गोवारिकर ने इस फिल्म पर बेहतरीन काम किया है। फिल्म आपको कहीं भी बोर नहीं करेगी।

12 : 55 : फिल्म में पानीपन की लड़ाई को बखूबी समझाया गया है। फिल्म के सेट्स से लेकर डायलॉग तक हर  चीज़ पर बेहतरीन काम किया गया है।

12 : 45 : संजय दत्त के डायलॉग फिल्म में भले की कम हैं लेकिन उनके लुक ने सबको हिलाकर रख दिया है। संजय दत्त का लुकर काफी खूंखार लगा है।

12 : 30 : फिल्म में अर्जुन कपूर ने काफी इम्प्रेस किया है। अर्जुन कपूर के डायलॉग्स और एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है।

11 : 30 : सेकेंड हाफ की शुरुआत मराठाओं की दिल्ली पर जीत से होती है। 

11 :15  : पिक्चर के फर्स्ट हाफ में युद्ध दिखाया गया है। साथ ही अर्जुन कपूर और कृति सेनन की खूबसूरत लव स्टोरी भी।

10 :30 : अहमद शाह अब्दाली के रूप में संजय दत्त की ग्रैंड एंट्री। लंबे समय बाद पर्दे पर संजय का दमदार लुक देख एक्साइडेट हुए फैंस।

10 : 10 : जय मर्द मराठा गाना काफी शानदार लग रहा है। 

09 : 50 : फिल्म की शुरुआत हुई है पार्वती बाई यानी कृति सेनन की आवाज़ के साथ जो पानीपत की लड़ाई के बारे में बता रही हैं। फिल्म के शुरुआती सीन काफी दमदार हैं।

 

View this post on Instagram

See you guys in cinemas this Friday, as Ahmad Shah Abdali! #Panipat @arjunk26 @kritisanon @AshGowariker #SunitaGowariker @RohitShelatkar @Shibasishsarkar @agppl @visionworldfilm @RelianceEnt @ZeeMusicCompany

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

 

View this post on Instagram

MARATHA. Bharat Bhoomi Ke Woh Yoddha, Jinke Liye Unka Dharm Aur Karm, Unki Veerta Hai ⚔ #PANIPAT in cinemas tomorrow. Book tickets now

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

 

View this post on Instagram

Tum Dhyaan Mein The, Tum Praan Mein The, Jaise Janam Janam Jab Teer Tum Pe, Barse Toh Jaise, Ghayal Hue The Hum. Watch her love strengthen her husband's will to fight the epic battle of #Panipat. In theaters tomorrow! Book tickers now: link in BIO

A post shared by Kriti (@kritisanon) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.