Move to Jagran APP

जिंदगी मुश्किल हुई तो काम बेहतर हो गया - सलमान खान

सलमान खान के लिए प्रोफेशनल तौर पर यह साल बहुत अच्छा रहा। ‘बजरंगी भाईजान’ को दर्शकों और समीक्षकों का भरपूर प्यार मिला। निजी जिंदगी में उन्हें काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा, मगर उन्होंने फिल्मों पर असर नहीं पड़ने दिया। दीवाली पर राजश्री प्रोडक्शन की उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘प्रेम रतन धन

By Monika SharmaEdited By: Published: Sun, 11 Oct 2015 12:10 PM (IST)Updated: Sun, 11 Oct 2015 01:26 PM (IST)
जिंदगी मुश्किल हुई तो काम बेहतर हो गया - सलमान खान

सलमान खान के लिए प्रोफेशनल तौर पर यह साल बहुत अच्छा रहा। ‘बजरंगी भाईजान’ को दर्शकों और समीक्षकों का भरपूर प्यार मिला। निजी जिंदगी में उन्हें काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा, मगर उन्होंने फिल्मों पर असर नहीं पड़ने दिया। दीवाली पर राजश्री प्रोडक्शन की उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ रिलीज होगी। राजश्री प्रोडक्शन से उनका गहरा और पुराना नाता है। बतौर हीरो उनकी पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ को सूरज बड़जात्या ने निर्देशित किया था। उस फिल्म ने सलमान की किस्मत चमका दी थी। उसमें प्रेम का रोमांटिक किरदार निभाकर वे रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे। करीब 16 साल के अंतराल के बाद सलमान खान राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म कर रहे हैं। पारिवारिक फिल्में बनाने में माहिर सूरज बड़जात्या सलमान को उसी अवतार में पेश कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्मों की तरह इसमें भी पारिवारिक समस्याएं, एक्शन, रोमांस सब कुछ देखने को मिलेगा।

prime article banner

देखिए, बेडरूम से लेकर गार्डन तक 'बिग बॉस' के घर की तस्वीरें हुईं लीक

दिल के करीब प्रेम
सूरज के साथ अपने काम के अनुभव को लेकर सलमान कहते हैं, ‘फिल्म में मेरे कपड़ों और कुछ तैयारियों को लेकर बहन अलवीरा सूरज बड़जात्या से मिली। वह उनके सौम्य, संयमी और विनोदी स्वभाव से बेहद प्रभावित हुई। घर आकर उसने कहा मैं इतने अच्छे व्यक्ति से मिली हूं कि अगले बीस दिन मुझे किसी से कोई समस्या नहीं होगी। सूरज की खासियत यह है कि वे चीखने, चिल्लाने में बिल्कुल यकीन नहीं रखते। बहुत धैर्य से काम करते हैं। उनके किरदारों का लोगों पर खासा प्रभाव होता है। लोग उनके किरदारों की तरह बनना चाहते हैं। कई किरदार मैंने निभाए हैं लेकिन सूरज द्वारा निर्देशित प्रेम का किरदार मेरे दिल के करीब रहा है। वैसे भी जब आप सूरज की फिल्में देखकर थिएटर से निकलते हैं तो उनके किरदारों की तरह अच्छा इंसान बनना चाहते हैं। मैंने करीब सात महीने तक फिल्म की शूटिंग की। इस अंतराल में मैं उस किरदार को अपनी पर्सनालिटी में ढालना चाहता था।’

सब कर्मों का हिस्सा
सलमान के अपोजिट अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर हैं। सोनम की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ में सलमान ने कैमियो किया था। अब पहली बार सोनम उनकी हीरोइन बनकर आ रही हैं। सोनम के साथ अपनी शुरुआती मुलाकात को याद करते हुए सलमान कहते हैं, ‘सोनम करीब 14 साल की रही होंगी। उस दौरान हम फैमिली हॉलीडे पर गोवा गए थे। सोनम मेरे सामने बैठी थी और मुझे देख रही थी। मैंने कहा यहां क्या कर रही हो? जाओ कपड़े बदलकर वापस आओ। मैंने डांटने के लहजे में कहा था। वो नाराज भी हो गई थीं।’ इसी साल मई में सलमान को वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में दोषी करार दिया गया। बाद में उच्च अदालत से उन्हें राहत मिल गई। मुश्किल के पलों में शूटिंग को लेकर सलमान कहते हैं, ‘जब भी व्यक्तिगत जिंदगी में मुश्किल पलों से गुजरा हूं, फिल्म में मेरा काम बेहतर हुआ है। मेरे मुश्किल वक्त का असर फिल्म की रिलीज पर नहीं पड़ा। पर मैं अभी भी उस दौर से गुजर रहा हूं। यह मेरे कर्मों का हिस्सा है।’

कुछ रोमांचक करना है
रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से सलमान को खास लगाव है। वह लगातार छठी बार शो होस्ट कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह आखिरी मर्तबा शो को होस्ट कर रहे हैं। बकौल सलमान, ‘मैंने पहले भी कहा था कि अब आगे शो होस्ट नहीं करूंगा। मगर शो से लगाव के चलते हां कर देता था। मगर मुझे लगता है कि अब मैं आखिरी बार इस शो को होस्ट कर रहा हूं। मैं कुछ समय के लिए इससे ब्रेक लेना चाहता हूं। मेरा इरादा ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शो को होस्ट करने का बिल्कुल नहीं है। उसमें कीडे़-मकौड़ों को खाना और कूदफांद मुझे पसंद नहीं है। मैं वाकई कुछ नया और रोमांचकारी करना चाहता हूं। इस दिशा में मैं प्रयासरत भी हूं। उसके बारे में कुछ समय बाद जानकारी सार्वजनिक होगी।’

लक्ष्य को पाने में कामयाब
फिल्म ‘हीरो’ को मिली प्रतिक्रिया पर सलमान कहते हैं, ‘फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हमारा मुख्य लक्ष्य सूरज और अथिया को लांच करना था। हम अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब रहे। फिल्म ने करीब 36-38 करोड़ की कमाई की। बतौर निर्माता हमने हरसंभव कोशिश की। फिल्म का संगीत बेहतरीन था। एक्शन हैरतअंगेज था। एक रोमांटिक फिल्म वाले सारे मसाले मौजूद थे। कुछ ने कहा कि फिल्म का पहला हिस्सा अच्छा था, कुछ ने कहा दूसरा। खैर यह उनकी पसंद थी।’ हिंदी सिनेमा में इस समय कई सितारे क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल या कबड्डी की टीम खरीद रहे हैं। सलमान ने इससे दूरी बना रखी है। इस बाबत वह कहते हैं, ‘वो मेरा काम नहीं है। मैं अभिनय से जुड़े काम में खुश हूं।’

सही कहा डैड ने
सलमान के पिता सलीम खान ने हाल में कहा था कि दो स्टार्स दोस्त नहीं हो सकते। सलमान भी उनकी बात से सहमति जताते हैं। वह कहते हैं, ‘मुझे लगता है डैड ने अनुभव के आधार पर यह बात कही है। एक मुकाम पर पहुंचने के बाद दो स्टार्स में ईष्र्या की भावना आ ही जाती है। दूसरे की लगातार फिल्म हिट होने पर ईष्र्या नहीं होती, मगर मन में कहीं न कहीं कुढ़न जरूर होती है। यह मानवीय स्वभाव है। अगर अपनी फिल्म न चले तो कष्ट भी होता है। दो सितारे जब साथ में ग्रो करते हैं और एक को ज्यादा शोहरत मिलती है तो दोस्त, मीडिया और परिवार दोनों की तुलना शुरू कर देते हैं। उससे भी ये भावना आ जाती है। डैड ने अपने दौर में बतौर लेखक देखा कि पीठ पीछे असलियत सामने आ जाती थी। हालांकि अब समय बदल गया है। अब दो हीरो वाली बात भी नहीं रही। सब दोस्त हैं। सबका अपना परिवार और कॅरियर है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान में नौ रत्नों में एक रत्न सलमान को चुना था। अभियान से जुड़ने के बाद सलमान इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं। वह बताते हैं, ‘हम हर महीने सौ लोगों को नॉमिनेट करते हैं। इनमें सर्वाधिक अच्छा काम करने वाले 11 लोगों को हमारी ओर से पुरस्कृत किया जाता है। यह अभी शुरुआत है।’

स्मिता श्रीवास्तव

विद्या बालन को है इस तरह के रोल्स का इंतजार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.