Move to Jagran APP

अच्छी लगती है कॉमेडी

गैंग्स ऑफ वासेपुर में खून- खराबे में डूबे सुल्तान की भूमिका से चर्चा में आए पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में साइन की है दबंग 2।

By Edited By: Published: Tue, 11 Sep 2012 10:20 AM (IST)Updated: Tue, 11 Sep 2012 10:20 AM (IST)
अच्छी लगती है कॉमेडी

गैंग्स ऑफ वासेपुर में खून- खराबे में डूबे सुल्तान की भूमिका से चर्चा में आए पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में साइन की है दबंग 2। पंकज की बातें उन्हींकी जुबानी..

loksabha election banner

गैंग्स ऑफ वासेपुर से बदली जिंदगी गैंग्स.. ने आत्मविश्वास बढ़ा दिया। ऑडिशन दिए बगैर ही दबंग 2 में रोल मिल गया। गैंग्स.. में काम की तारीफ हुई, तो मुझे लगा कि मैं सही ट्रैक पर जा रहा हूं। अग्निपथ के दौरान भी ऐसा ही रहा। आमिर के साथ इनक्रेडिबल इंडिया का विज्ञापन किया। उन्हें भी मेरा काम अच्छा लगा। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन रितिक, संजय दत्त और आमिर खान के साथ काम करूंगा। खुशी है कि उनके संग काम कर सका।

आने वाली फिल्में

पहली फिल्म है रंगरेज। इसके अलावा सन्नी देओल के साथ भइया जी सुपरहिट और दबंग 2 भी है झोली में। एक और फिल्म कर रहा हूं जिसका शीर्षक एबीसीडी यानी एनी बडी कैन डांस है। इसमें मजाकिया डॉन बना हूं। इस फिल्म में मेरा लुक, आवाज और लहजा बदला हुआ नजर आएगा। है। दरअसल, मुझे विलेन बनना पसंद नहीं है। कॉमेडी ज्यादा अच्छी लगती है।

बदला है दौर

शाकाल, मौगैंम्बों अब गायब हो चुके हैं। अब लार्जर दैन लाइफ विलेन गायब हो रहा है। इस बात से मैं पूरी तरह इत्तफाक रखता हूं। इसका उदाहरण मैं ही हूं। सुल्तान, शाकाल जैसा नहीं है। आम आदमी की तरह उसे पेश किया गया। वह आपके बगल से गुजर जाता है, पर किसी को पता नहीं चलता है। असल बाहुबली भी ऐसे ही होते हैं। वह तो फिल्म का प्रभाव है कि विलेन रौबदार दिखाए जाते हैं। ऐसे तड़क-भड़क वाले रोल एवं दृश्य में मैं सहज नहीं हो पाता।

दबंग 2 में किरदार

दबंग 2 में छेदी सिंह का रोल प्रकाश राज निभा रहे हैं। उनके भाई के साथ मैं रहता हूं। लावन नाम है उसका। वह डरपोक है। एक बार चुलबुल पांडे के हत्थे भी चढ़ जाता है।

भाते हैं रियल लाइफ कैरेक्टर

इन दिनों बायोपिक फिल्मों का जमाना है। मुझे भी रियल लाइफ कैरेक्टर रुचिकर लगते हैं। इस क्रम में कुछ साल पहले चर्चा में आए यूपी के आईजी पांडा का किरदार मेरे जेहन में आता है। वह राधा बन गए थे। यह बात बड़ी दिलचस्प है कि एक पुलिस अधिकारी के दिमाग में ऐसा क्या चला होगा कि वह राधा बन जाए। ऐसे में वह अपराधियों को कैसे पकड़ेगा। मुझे आम आदमी के किरदार अच्छे लगते हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं बिहार के दशरथ मांझी, जिन्होंने इलाज के अभाव में किसी ग्रामीण की मौत न हो, इसके लिए पहाड़ काटकर सड़क बना डाली। दशरथ मांझी का किरदार निभाने की मेरी इच्छा थी, मगर केतन मेहता ने फिल्म माउंटेन मैन में यह रोल नवाज भाई (नवाजुद्दीन) को दे दिया।

अमित कर्ण

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.