Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्टर के सामने Shah Rukh-Salman की करोड़ों की कमाई भी लगेगी चिल्लर, हर लाइन बोलने पर लेता है 1 मिलियन डॉलर?

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 02:58 PM (IST)

    इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स जैसे शाह रुख खान-सलमान खान प्रभास और अक्षय कुमार जैसे सितारे एक-एक फिल्म के लिए कितने करोड़ की रकम चार्ज करते हैं ये जानते ही फैंस भी हैरान रह जाते हैं। हालांकि सिनेमा के इतिहास में एक ऐसा एक्टर है जो सबसे ज्यादा फीस चार्ज करता। शाह रुख खान-सलमान की फीस भी इस एक्टर के सामने बहुत कम है।

    Hero Image
    शाह रुख-सलमान से ज्यादा है इस एक्टर की फीस/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर की फीस हमेशा से ही एक चर्चा का विषय रही है। करण जौहर से लेकर अनुराग कश्यप और फराह खान सहित कई निर्देशक-निर्माता ये कह चुके हैं कि सुपरस्टार्स एक फिल्म के लिए बहुत ज्यादा ही फीस लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपोर्टिंग और साइड एक्टर्स को जहां लाखों की फीस मिलना भी मुश्किल है, वहीं शाह रुख खान से लेकर सलमान खान-अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे बॉलीवुड के सितारे एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं। हालांकि, उन्हें दिन भर सेट पर लंबे-लंबे डायलॉग्स भी बोलने पड़ते हैं, अपना पूरा दिन शूटिंग को देना पड़ता है, तब जाकर उनके हाथ में इतना बड़ा अमाउंट आता है।

    हालांकि, इन सुपरस्टार्स के बीच एक ऐसा एक्टर भी है, जिसको न ज्यादा डायलॉग्स में और न ही अपने रोल में एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ती है। वह एक-एक लाइन का मिलियन डॉलर चार्ज करता है। कौन है वह एक्टर, चलिए जानते हैं।

    इस एक्टर ने पूरी मूवी में बोले सिर्फ इतने डायलॉग्स

    शाह रुख खान और सलमान खान से कई गुना ज्यादा फीस चार्ज करने वाला ये सुपरस्टार कोई और नहीं, बल्कि कीनू रीव्स ( Keanu Reeves) हैं, जिन्होंने वाचोवस्की की फिल्म 'द मैट्रिक्स' के दोनों पार्ट्स में 'नियो' का किरदार अदा किया था। मैट्रिक्स के पहले पार्ट की जबरदस्त सफलता से जैसे ही कीनू रीव्स के स्टारडम को पुश मिला, उन्होंने तुरंत ही अपनी फीस बढ़ा दी।

    यह भी पढ़ें: The Continental From The World of John Wick में मेल गिब्सन निभा रहे नेगेटिव किरदार, सत्तर के दौर की कहानी

    रैंकर की एक खबर के मुताबिक, कीनू रीव्स ने 'मैट्रिक्स' के दोनों पार्ट्स के लिए 100 मिलियन डॉलर की फीस चार्ज की थी। दोनों फिल्मों में उनके सौ लाइन के डायलॉग्स भी नहीं होंगे। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि उन्हें पर लाइन या एक शब्द के लिए लिए कम से कम $159,000 मिलियन (13 करोड़) के आसपास मिले हैं। आपको बता दें कि इससे पहले शायद ही सिनेमा के इतिहास में ऐसा कुछ हुआ है, जहां एक्टर को इतनी मोटी रकम दी गई है।

    Keanu Reeves- Instagram 

    कौन हैं अभिनेता कीनू रीव्स

    कीनू रीव्स कैनेडियन एक्टर हैं, जिन्होंने फिल्मों के अलावा टीवी और वीडियो गेम्स में भी बहुत काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में शो 'हैंग इन इन' से की थी। इसके बाद उन्होंने नाइट हीट, द डिज्नी संडे मूवी, बेब्स इन टॉयलैंड, ट्राईंग टाइम्स, बॉलीवुड हीरो जैसे टेलीविजन शोज में काम किया।

    इसके अलावा उन्होंने शॉट फिल्म 'वन स्टेप अवे' से अपनी शुरुआत की। कैनेडियन एक्टर कीनू रीव्स ने यंग ब्लड, फ्लाइंग, रिवर एड्ज, द नाईट बिफोर, आई लव यू टू डेथ सहित कई हॉलीवुड मूवीज में काम किया। 60 साल के कीनू रीव्स जल्द ही फिल्म 'सीक्रेट लेवल' में नजर आएंगे। जॉन वीक उनकी सफल फिल्मों में से एक है। 

    यह भी पढ़ें: John Wick 4 OTT Release Date: इंतजार खत्म! ओटीटी पर इस तारीख को अपना दमखम दिखाने आ रहा है 'जॉन विक'

    comedy show banner
    comedy show banner