Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'माई नेम' फेम Han So-Hee संग डेटिंग की खबरों के बीच Ryu jun Yeol को एक्स गर्लफ्रेंड ने किया अनफॉलो

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 02:53 PM (IST)

    Han So-Hee और Ryu jun Yeol के डेटिंग की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। ब्रेकअप के पांच महीने बाद रयु जून-योल का नाम माई नेम फेम एक्ट्रेस हान सो-ही के साथ जुड़ रहा है। इन खबरों के बीच अब जुन-योल की एक्स गर्लफ्रेंड Hyeri ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसके बाद हान और रयु की डेटिंग को सोशल मीडिया यूजर्स सच मान रहे हैं।

    Hero Image
    हायरी ने सो-ही और जुन-योल की डेटिंग के बीच उठाया ये कदम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोरियन स्टार्स ड्रामों और फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इन दिनों हान सो-ही (Han So-Hee) और रयु जुन-योल (Ryu Jun-Yeol) डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में, दोनों के अफेयर की खबरों ने लोगों का ध्यान खींचा। इस बीच हायरी (Hyeri) ने एक बड़ा कदम उठा लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हान सो-ही और रयु जुन-योल के डेटिंग की खबरों के बीच हायरी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा कदम उठाया है, जिसे देख लोग हान और रयु के रिश्ते को कन्फर्म मान रहे हैं। हायरी ने रयु को एक-दो साल नहीं बल्कि 7 सालों तक डेट किया। अलग होने के बाद भी रयु और हायरी ने एक-दूसरे को अनफॉलो नहीं किया था, लेकिन हान के साथ नाम जुड़ने पर हायरी ने दूरी बना ली है।

    हायरी ने रयु को किया अनफॉलो

    हायरी और रयु जुन-योल ने पिछले साल नवंबर में अपने ब्रेकअप की घोषणा की थी। ब्रेकअप के बाद भी दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे थे। मगर अब दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। कहा जा रहा है कि हान के साथ रिलेशनशिप की खबरों के बाद हायरी ने रयु को अनफॉलो किया है। 

    यही नहीं, हायरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसे यूजर्स हान और रयु के डेटिंग की खबरों से जोड़ रहे हैं। हायरी ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "यह फनी है।"

    यह भी पढ़ें- 'आपका दयालु दिल मुझे मार...' Selena Gomez ने बर्थडे पर ब्वॉयफ्रेंड Benny के नाम लिखा दिल छू लेने वाला नोट

    7 साल तक रयु को किया था डेट

    साउथ कोरियन गर्ल ग्रुप की मेंबर रह चुकीं हायरी और रयु जुन-योल कभी पावर कपल कहे जाते थे। दोनों ने एक-दूसरे को करीब सात सालों तक डेट किया था। उनके बीच नजदीकियां 2015 में आए के-ड्रामा रिप्लाई 1988 (Reply 1988) से शुरू हुई थी। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कभी भी गुपचुप नहीं रखा। हालांकि, पिछले साल रयु और हायरी ने अपने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट से चाहने वालों को हैरान कर दिया था।

    हायरी और रयु में से किसी ने भी ब्रेकअप की वजह का खुलासा नहीं किया था। तब से दोनों सोशल मीडिया पर भी कम एक्टिव रहने लगे थे।

    यह भी पढ़ें- Gal Gadot: 'वंडर वुमन' एक्ट्रेस गल गदोत ने बेटी को दिया जन्म, बताया- आसान नहीं थी प्रेंग्नेसी