Move to Jagran APP

Har Ghar Tiranga: अक्षय कुमार और महेश बाबू समेत इन सेलेब्स ने 'हर घर तिरंगा' कैंपेन में लिया हिस्सा

Har Ghar Tiranga Campaign आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा हो और पूरा देश इसे सेलिब्रेट कर रहा हो तो भला ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री कैसे पिछे रहती है। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई सेलेब्ल तिरंगा लिए हर घर तिरंगा कैंपन को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।

By Vaishali ChandraEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 12:17 PM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 12:17 PM (IST)
Har Ghar Tiranga: अक्षय कुमार और महेश बाबू समेत इन सेलेब्स ने 'हर घर तिरंगा' कैंपेन में लिया हिस्सा
Raksha Bandhan star Akshay kumar to South Icon Mahesh Babu celebrating Har Ghar Tiranga campaign, Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरु किए गए हर घर तिरंगा कैंपेन में देश के साथ-साथ फिल्म जगत भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई सेलेब्स तिरंगे के साथ नजर आ रहे हैं और आजादी के 75वें साल का जश्न मनाते दिख रहे हैं। रक्षा बंधन स्टार अक्षय कुमार से लेकर साउथ की हिट फैक्टरी मशीन कहे जाने वाले महेश बाबू तक कई बड़े स्टार्स इस अभियान को सपोर्ट कर रहे हैं।

loksabha election banner

अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म रक्षा बंधन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए तिरंगा की तस्वीर लगाई और लिखा, 'आजादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मनाने का वक्त आ गया है। गर्व से शान से #हर घर तिरंगा लहराने का वक्त आ गया है।'

महेश बाबू

तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने कैंपेन को सपोर्ट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हमारा तिरंगा... हमारा गर्व। आइए संकल्प लें कि हम अपने तिरंगे को हमेशा ऊंचा रखेंगे, 13 से 15 अगस्त 2022 #हर घर तिरंगा।'

आर माधवन

रॉकेट्री स्टार आर माधवन ने भी कैंपेन को लेकर पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'जैसे ही हम अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, हमें उन लोगों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने हमारे ध्वज को ऊंचा रखने के लिए अपनी जान दे दी। उनकी यादों को जीवित रखने के लिए, आइए अपने तिरंगे को घर ले आएं और 13-15 अगस्त तक इसे गर्व से लहराएं।'

मोहनलाल

मलयालम फिल्मों के स्टार मोहनलाल ने कैंपेन को सपोर्ट करते हुए लिखा, 'मैं प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगे के आह्वान का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए नागरिकों के साथ इक्ट्ठा हुआ। यह महोत्सव साहस लाए और हमें ढेर सारी देशभक्ति के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे।'

इनके अलावा कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता राजकुमार राव ने भी हर घर तिरंगा कैंपेन में हिस्सा लिया।  

View this post on Instagram

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.