एक युवक ने पकड़ी रितिक रोशन की गर्दन और फिर...
कल अभिनेता रितिक रोशन के साथ मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में अजीबो-गरीब हादसा हो गया। रितिक आज रिलीज हुई अपनी फिल्म बैंग बैंग की स्पेशल
मुंबई। कल अभिनेता रितिक रोशन के साथ मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में अजीबो-गरीब हादसा हो गया। रितिक आज रिलीज हुई अपनी फिल्म बैंग बैंग की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए इस मल्टीप्लेक्स में मौजूद थे और भीड़ को फांदते हुए एक युवक उनके ऊपर कूद गया।
एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक रितिक के साथ यह हादसा कल रात लगभग 12 बजे के आसपास हुआ। बताया जाता है कि उस युवक ने नवरात्रि वाली पारंपरिक डे्रस पहनी हुई थी। वो युवक पीछे से रितिक के ऊपर कूदा और रितिक की गर्दन पकड़ ली।
अचानक हुए इस घटनाक्रम को पहले तो रितिक का पर्सनल बॉडीगार्ड समझ नहीं पाया। लेकिन जैसे ही रितिक के बॉडीगार्ड को महसूस हुआ कि वो युवक रितिक को नुकसान पहुंचा सकता है, उसने तुरंत युवक को वहां से धकेला और उसे तमाचा जड़ दिया। हालांकि रितिक ने अपने बॉडीगार्ड को कह दिया, 'मारपीट करने की जरूरत नहीं है, उस लड़के को जाने दो।' इतने में ही वह युवक वहां से गायब हो गया और रितिक अपनी कार में चले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।