Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2023: बॉक्स ऑफिस के किंग बने Shah Rukh Khan, साल 2023 में इस फिल्म के साथ दी सबसे बड़ी ओपनिंग

    Updated: Fri, 22 Dec 2023 06:20 PM (IST)

    Top 10 Highest Opening Collections of 2023 बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 में कई फिल्मों ने चौंकाने वाला बिजनेस किया। इनमें सबसे ज्यादा बिजनेस शाह रुख खान की फिल्मों ने किया। पठान हो या जवान किंग खान ने हर बार बॉक्स ऑफिस पर नया कारनामा किया। इस लिस्ट में और भी फिल्में शामिल हैं लेकिन ताज अभी शाह रुख खान के पास है।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस के किंग बने शाह रुख खान, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 में बॉलीवुड के लिए बेहतर रहा। 2022 के मुकाबले हिंदी फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया। साल की शुरुआत हुई शाह रुख खान की पठान के साथ। फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने शुरू कर दिए। इस फिल्म ने शाह रुख खान के पांच साल के वनवास को खत्म कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठान ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ही लगभग 54 करोड़ के साथ की। जीरो पिटने के बाद शाह रुख ने पांच सालों का लंबा ब्रेक ले लिया था। ऐसे में फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: साउथ से बढ़ रही है बॉलीवुड की नजदीकियां, 2023 में इन फिल्मों और डायरेक्टर्स ने किया हिंदी का रुख

    पठान ने तोड़े रिकॉर्ड

    शाह रुख खान ने साल 2023 में पठान के साथ थिएटर्स में कमबैक का एलान किया। उनकी फिल्म ने रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए। इसके साथ ही पठान साल की टॉप ओपनिंग में भी शामिल हो गई।

    जवान ने पठान को दी मात

    पठान की जबरदस्त सफलता के बाद भी शाह रुख खान साथ शांति से नहीं बैठे। उन्होंने जवान के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाया। इस बार शाह रुख खान ने अपनी ही फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही जवान साल 2023 में हिंदी बेल्ट की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई और शाह रुख खान बॉक्स ऑफिस किंग बन गए।

    हाईएस्ट ओपनिंग फिल्में

    जवान के बाद एनिमल और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी आई, लेकिन ये जवान को मात नहीं दे पाई। आइए जानते हैं इस साल कौन-सी फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग की और टॉप 10 हाईएस्ट ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई...

    यह भी पढ़ें- Salaar Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस चीरने को तैयार 'सालार', पहले दिन इतने करोड़ के साथ उड़ाएगी गर्दा

    • 1 जवान (65 करोड़)

    • 2 एनिमल (54.75 करोड़)

    • 3 पठान (55 करोड़)

    • 4 टाइगर 3 (40.70 करोड़)

    • 5 गदर 2 (40.10 करोड़)

    • 6 आदिपुरुष (37.25 करोड़)

    • 7 डंकी (28 करोड़)

    • 8 रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (11.10 करोड़)

    • 9 ओएमजी 2 (10.26 करोड़)

    • 10 सत्यप्रेम की कथा (9.25 करोड़) 

    comedy show banner