Move to Jagran APP

क्या बॉक्स ऑफिस पर भी इतिहास रचेगी रणवीर सिंह की '83'? 'सूर्यवंशी' के बाद अब फिल्म पर टिकीं ट्रेड की उम्मीदें

सूर्यवंशी की सफलता ट्रेड के लिए बहुत बड़ी उम्मीद बनी और आगे आने वाली फिल्मों के लिए एक तसल्ली कि दर्शक सिनेमाघरों में लौटने लगे हैं। सलमान खान की अंतिम- द फाइनल ट्रुथ और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 बॉक्स ऑफिस पर वैसा करिश्मा नहीं दिखा सकीं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 23 Dec 2021 12:24 PM (IST)Updated: Fri, 24 Dec 2021 09:29 AM (IST)
क्या बॉक्स ऑफिस पर भी इतिहास रचेगी रणवीर सिंह की '83'? 'सूर्यवंशी' के बाद अब फिल्म पर टिकीं ट्रेड की उम्मीदें
Ranveer Singh with Kapil Dev. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। रणवीर सिंह की कबीर खान निर्देशित फिल्म 83 ने क्रिटिक्स का इम्तिहान तो अव्वल नंबरों से पास कर लिया, अब दर्शकों का टेस्ट बाकी है। फिल्म शुक्रवार (24 दिसम्बर) को सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है और इसके साथ बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह और उनकी टीम का असली मैच शुरू हो गया।

loksabha election banner

क्रिसमस वीकेंड में रिलीज हो रही 83 इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है और उम्मीद की जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर बड़ा स्कोर करेगी। सवाल यह भी है कि जिस तरह विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा था, क्या बॉक्स ऑफिस पर 83 उसे दोहराएगी और सूर्यवंशी की कामयाबी का पीछा करेगी? यह भी संयोग है कि साल 2021 की अब तक की सबसे सफल फिल्म सूर्यवंशी का रणवीर खुद भी हिस्सा रहे हैं, भले ही उनका किरदार मेहमान भूमिका में था। 

2021 में फिल्म इंडस्ट्री कोविड-19 महामारी के प्रकोप से जूझती रही और देश के ज्यादातर राज्यों में सिनेमाघर 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलते-बंद होते रहे। असली जान तब आयी, जब 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र में 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर खोले जाने की अनुमति दी गयी और इसके बाद धड़ाधड़ फिल्मों की रिलीज डेट घोषित हुई थीं। इनमें पहली बड़ी फिल्म अक्षय कुमार की सूर्यवंशी थी, जो 5 नवम्बर को सिनेमाघरों में पहुंची। फिल्म बॉक्स ऑफिस बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगभग 195 करोड़ का कलेक्शन किया।

सूर्यवंशी के बाद रिलीज हुईं अंतिम और सत्यमेव जयते 2 ने किया निराश

सूर्यवंशी की सफलता ट्रेड के लिए बहुत बड़ी उम्मीद बनी और आगे आने वाली फिल्मों के लिए एक तसल्ली कि दर्शक सिनेमाघरों में लौटने लगे हैं। हालांकि, इसके बाद आयीं सलमान खान की अंतिम- द फाइनल ट्रुथ और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 बॉक्स ऑफिस पर वैसा करिश्मा नहीं दिखा सकीं। इन दोनों ही फिल्मों से बड़े कलेक्शन की उम्मीद थी, क्योंकि दोनों ही मास अपील वाली फिल्में थीं और सितारों की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना असर दिखाती रही हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

पुष्पा और स्पाइडरमैन ने बॉक्स ऑफिस संभाला

इस बीच तेलुगु फिल्म पुष्पा और हॉलीवुड फिल्म स्पाइडरमैन- नो वे होम ने बॉक्स ऑफिस की रौनक लौटायी। पुष्पा हिंदी में भी रिलीज हुई है। ये दोनों फिल्में पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज हुईं। अब 24 दिसम्बर से 83 हिंदी के साथ दक्षिण भारतीय भाषाओं में 3डी फॉर्मेट में रिलीज की जा रही है। भारतीय क्रिकेट की पहली विश्व कप जीत पर बनी 83 इस साल की आखिरी मोस्ट अवेटेड फिल्म कही जा सकती है। हालांकि, 31 दिसम्बर को शाहिद कपूर की जर्सी भी रिलीज होगी, मगर बॉक्स ऑफिस पर उसका असर दिखने तक साल बदल जाएगा।

कप्तान रणवीर सिंह के कंधों पर टिकी 83

लीड रोल में रणवीर आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2019 की फिल्म गली बॉय में नजर आये थे। रणवीर के करियर की सबसे सफल फिल्म संजय लीला भंसाली की पद्मावत है, जिसने 300 करोड़ का कारोबार किया था। हालांकि, इस फिल्म में रानी पद्मावती की मुख्य भूमिका दीपिका पादुकोण ने निभायी थी।

रणवीर फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के रोल में थे, जबकि शाहिद कपूर रावल रतन सिंह के रोल में थे, जो दीपिका पादुकोण के पति का था।  बेहतरीन शुरुआत दिलवा सकती है। पद्मावत के बाद रणवीर एक बार फिर दीपिका के साथ दिखेंगे। फिल्म में रणवीर कपिल देव के रोल में हैं, तो उनकी पत्नी रोमी देव का किरदार दीपिका निभा रही हैं। वैसे, दीपिका फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी हैं। बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह के भरोसे, फिल्म को लेकर सकारात्मक प्रचार और क्रिकेट की जुगलबंदी 83 को


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.