नई दिल्ली, जेएनएन। तेलुगु फिल्म पुष्पा द राइज की बेहतरीन बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस का इनाम अब इसके क्रू सदस्यों को भी मिल रहा है। निर्देशक सुकुमार ने फिल्म हर एक प्रोडक्शन वर्कर को आभार स्वरूप एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। उधर, फिल्म हिंदी बेल्ट में बढ़त बनाये हुए है और अब 50 करोड़ के पड़ाव की ओर बढ़ रही है।
पुष्पा द राइज दूसरे हफ्ते में चल रही है और मंगलवार को रिलीज के 12वें दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया और इसके साथ 12 दिनों का नेट कलेक्शन 42.50 करोड़ हो चुका है। दूसरे हफ्ते में फिल्म का अगर सफर देखें तो दूसरे शुक्रवार को 2.31 करोड़, शनिवार को 3.75 करोड़, रविवार को 4.25 करोड़ और सोमवार को 2.75 करोड़ जमा किये थे।
17 दिसम्बर को रिलीज हुई पुष्पा (हिंदी) को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया। खास बात यह है कि अल्लू अर्जुन की यह पहली फिल्म है, जो हिंदी में रिलीज हुई है। 23 दिसम्बर को खत्म हुए पहले हफ्ते में पुष्पा (हिंदी) ने 26.89 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।
सुकुमार निर्देशित पुष्पा क्राइम एक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी आंध्र प्रदेश के जंगलों में चंदन की लकड़ी की तस्करी और इसका विरोध करने वालों के टकराव पर आधारित है। फिल्म में अल्लू और रश्मिका के साथ फहाद फासिल भी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। सामंथा रूथ पर प्रभु ने फिल्म में एक स्पेशल सॉन्ग किया है, जो काफी चर्चित रहा।
निर्देशक ने घोषित किया इनाम
हाल ही में फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें निर्देशक सुकुमार ने सभी प्रोडक्शन वर्करों को एक-एक लाख रुपये देने का एलान किया। इसमें प्रोडक्शन, कैमरा और आर्ट विभाग के सदस्य शामिल हैं।
Director @aryasukku promises an amount of Rs. 1 Lakh each to all the hardworking crew of the production, camera, and art departments.
Watch the full speech here!
- https://t.co/bZwV7PiaPj#PushpaBoxOfficeSensation #PushpaTheRise@alluarjun @iamRashmika @ThisIsDSP pic.twitter.com/eFR78sQKtP
— Pushpa (@PushpaMovie) December 28, 2021
पुष्पा हिंदी बेल्ट में अल्लू अर्जुन की जोरदार दस्तक के तौर पर देखी जा रही है। सिंगल स्क्रीन थिएटर्स और कस्बों में दर्शकों को खींच रही पुष्पा ने इस साल आयी कई हिंदी फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
a