Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2 Box Oiffice Collection: 'तारा सिंह के आगे ढ़ेर हुआ पठान', इस मामले में 'गदर 2' ने छोड़ा पीछे

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 04:11 PM (IST)

    Gadar 2 Day 48th Box Office Collection सनी देलोल स्टारर फिल्म गदर 2 की बपंर कमाई का सिलसिला अब भी रुकने काम नाम नहीं ले रहा है। रिलीज के करीब 50 दिन पूरे होने को हैं और गदर 2 का कलेक्शन हर रोज बड़ रहा है। अब सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने शाह रुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

    Hero Image
    पठान से आगे निकली गदर 2 (Photo Credit-Jagran)

     नई दिल्ली जेएनएन: Gadar 2 Day 48th Box Office Collection Pathaan:स साल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली बड़ी फिल्मों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें शाह रुख खान स्टारर फिल्म 'पठान, जवान' और सनी देओल की 'गदर 2' का नाम जरूर शामिल होगा। ये तीन फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच 'गदर 2' के 48वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसके चलते सनी की 'गदर 2' ने शाह रुख खान की 'पठान' को हिंदी बेल्ट लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है।

    'गदर 2' ने 'पठान' को दी मात

    बीते 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल की 'गदर 2' हर दिन अपनी कमाई से प्रभावित कर रही है। मौजूदा समय में बेशक फिल्म की इनकम करोड़ों में नहीं हो रही है, लेकिन फिर भी जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वो हैरान करने वाले हैं।

    रिलीज के 48वें दिन डायरेक्टर अनिल शर्मा की गदर 2 ने करीब 30 लाख की कमाई की है, जिसके चलते अब 'गदर 2' हिंदी वर्जन के आधार पर लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एक मात्र हाईएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड मूवी बन गई है। इस मामले की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियलस इंस्टाग्राम पर दी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

    तरण ने इंस्टा पोस्ट के जरिए बताया है- ''गदर 2 ने शाह रुख खान की फिल्म पठान की हिन्दी वेल्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को तोड़ दिया है। पठान ने हिंदी वर्जन में कुल 524.53 करोड़ की कमाई की है। जबकि बुधवार के कलेक्शन को मिलाकर गदर 2 अब 524.75 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गई है।'' ऐसे में तारा सिंह ने पठान को अब हरा दिया है।

    हफ्ते दर हफ्ते 'गदर 2' ने ऐसे की कमाई

    फिल्म 'गदर 2' सनी देओल के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। बीते 7 हफ्तों से 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।

    इस ग्राफ को देखकर आप ये अनुमान आसानी से लगा सकते हैं कि हफ्ते दर हफ्ते सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' ने कैसे बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है।

    ये भी पढ़ें- Animal Release: साल का आखिरी महीना होगा एंटरटेनमेंट से भरपूर, Animal सहित रिलीज होगीं ये धमाकेदार फिल्में

    comedy show banner