Friday Movies: सिनेमाघरों में आज से मनाया जा रहा वेलेंटाइन फिल्म फेस्टिवल, DDLJ समेत ये फिल्में हुईं रिलीज
Friday Movies Release In Cinemas वेलेंटाइन डे के मद्देनजर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रोमांटिक फिल्मों को भी रिलीज किया गया है। इनमें शाह रुख खान और काजोल की आइकॉनिक फिल्म डीडीएलजे और हॉलीवुड की टाइटैनिक जैसी फिल्में शामिल हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान की फिल्म पठान के शोरशराबे के बीच शुक्रवार को दो हिंदी और द अंग्रेजी फिल्में भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। हालांकि, कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा आज बड़े पर्दे पर आने वाली थी, मगर पठान की रफ्तार को देखते हुए इसकी रिलीज एक हफ्ता आगे खिसका दी गयी है।
यह भी संयोग है कि अपने रोमांटिक किरदारों के लिए मशहूर शाह रुख खान पठान में जमकर एक्शन कर रहे हैं। मगर, इस वेलेंटाइन डे के मौके पर उनके फैंस को किंग खान की रोमांटिक साइड भी देखने को मिलेगी, क्योंकि सिनेमाघरों में उनकी आइकॉनिक फिल्म डीडीएलजे फिर रिलीज की जा रही है।
पीवीआर में होगा वेलेंटाइन डे फिल्म फेस्टिवल
पीवीआर सिनेमाज में 10 से 16 फरवरी तक वेलेंटाइन डे फिल्म फेस्टिवल मनाया जा रहा है, जिसके तहत देशभर के 25 पीवीआर सिनेमाज में बॉलीवुड, हॉलीवुड और रीजनल भाषाओं की कुछ चुनिंदा रोमांटिक फिल्में रिलीज की जा रही हैं।

इन फिल्मों में अंग्रेजी फिल्म टाइटैनिक 3डी, हिंदी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, तमाशा, जब वी मेट, अंग्रेजी फिल्म टिकट टु पैराडाइज, मराठी फिल्म वेड, तेलुगु फिल्म गीत गोविंदम, तमिल फिल्म विन्नाईठांडी वारुवाया, मलयालम फिल्म ह्रदयम, कन्नड़ फिल्म गुगली और गुजराती फिल्म लव नी भावई शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: OTT Romantic Web Series- प्यार, इश्क और मोहब्बत... Valentine Week में देखिए इश्क में डूबी ये वेब सीरीज
This Friday, the greatest love story of all time is back in theatres. See #Titanic for a limited time this Valentine’s Day Weekend in 4K 3D! Book your tickets now: https://t.co/xjsmSdYACR#PVR #Titanic #BookNow #4k #Watch #RomanticMovie #TitanicMovie #ValentinesDay pic.twitter.com/pLLmqQk0ET
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) February 9, 2023
ये फिल्में भी हुईं रिलीज
वेलेंटाइन डे फिल्म फेस्टिवल के अलावा 10 फरवरी को सिनेमाघरों में अनुपम खेर और नीना गुप्ता की फिल्म शिव शास्त्री बल्बोआ, स्टीवन स्पीलबर्ग की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म द फेबेलमैंस और टॉम हैंक्स स्टारर अ मैन कॉल्ड ओट्टो भी रिलीज हुई हैं।
शिव शास्त्री बल्बोआ
अजयन वेणुगोपालन निर्देशित फिल्म में अनुपम टाइटल रोल में हैं। कहानी विदेश में दिखायी गयी है, जहां वो नीना गुप्ता की भारत लौटने में मदद करते हैं। फिल्म में नरगिस फाखरी, शारिब हाशमी और जुगल हंसराज लीड रोल्स में नजर आएंगे। फिल्म का रिव्यू यहां पढ़ें।
द टेनेंट
सुश्रुत जैन निर्देशित द टेनेंट भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में शमिता शेट्टी ने लीड रोल निभाया है। यह समाज के पाखंड को दिखाने वाली फिल्म है। रिव्यू यहां पढ़ें।
द फेबेलमैंस
यह विश्व सिनेमा के दिग्गज निर्देशकों में से एक स्टीवन स्पीलबर्ग की बायोपिक फिल्म है, जिसमें उनके फिल्मों की तरफ आकर्षित होने की कहानी दिखायी गयी है। हालांकि, यह कहानी स्पीलबर्ग के किशोरवय तक ही सीमित है। रिव्यू यहां पढ़ें।
अ मैन कॉल्ड ओट्टो
यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें टॉम हैंक्स टाइटल रोल में हैं। अमेरिका में फिल्म पिछले साल रिलीज हो चुकी है। कहानी एक अकेले 63 साल के बुजुर्ग की है, जो अपनी पत्नी को खोने के बाद आत्महत्या की कोशिश करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।