मुंबई। प्यार का पंचनामा जैसी हिट फिल्म बनाने वाले लव रंजन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए सिर्फ छह दिनों में 40 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिए है।

कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह स्टारर सोनू के टीटू की स्वीटी ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर बुधवार चार करोड़ 41 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने छह करोड़ 42 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और हफ़्ते के सभी तीनों दिनों में हर दिन साढ़े चार करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। फिल्म ने अब तक कुल 41 करोड़ आठ लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है और फिल्म हिट की श्रेणी में आ चुकी है। फिल्म के जबरदस्त कलेक्शन में होली की छुट्टी का भी फायदा मिल सकता है क्योंकि इस शुक्रवार को परी जैसी हॉरर और वीरे की वेडिंग रिलीज़ हो गई है। सोनू के टीटू की स्वीटी को अब और आगे बढ़ने का मौका है और वीकेंड में ये फिल्म 50 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर लेगी। दो लड़कों के आपसी रिश्ते और प्यार की कहानी पर बनी इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 26 करोड़ 57 लाख रूपये का कलेक्शन किया था और इस कारण ये फिल्म इस साल की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई । संजय लीला भंसाली की पद्मावत, पहले वीकेंड में 114 करोड़ रूपये कमा कर पहले स्थान पर है जबकि अक्षय कुमार की पैड मैन 40 करोड़ 05 लाख रूपये के साथ दूसरे स्थान पर। कार्तिक , नुसरत और लव रंजन के कॉम्बिनेशन वाली प्यार का पंचनामा ने 9 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन हासिल किया था जबकि प्यार का पंचनामा 2 ने 64 करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें: Box Office: सोनू के टीटू की स्वीटी ने सोमवार की इतनी जबरदस्त कमाई

Edited By: Manoj Khadilkar