Elemental Postponed: 'एलिमेंटल' की रिलीज डेट खिसकी, 16 जून को 'आदिपुरुष' के सामने अब सिर्फ 'द फ्लैश'
Elemental Release Date Postponed एलिमेंटल पहले 16 जून को रिलीज होने वाली थी। यह डिज्नी और पिक्सर की एनिमेशन फिल्म है जिसकी कहानी पांच तत्वों पर आधारित है। फिल्म में कल्पना की गयी है कि अगर ये पांच तत्व जीवित होते तो क्या होता।

नई दिल्ली, जेएनएन। आदिपुरुष इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल है। सभी को 16 जून का इंतजार है, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में पहुंचेगी। उम्मीद की जा रही है कि आदिपुरुष रिलीज के साथ ही कमाई के नये रिकॉर्ड्स कायम करेगी।
आदिपुरुष को लेकर ऐसी ही हाइप के चलते इसके आस-पास कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं की जा रही है। बस दो हॉलीवुड फिल्में 16 जून को आ रही थीं, जिनमें से एक की रिलीज अब एक हफ्ता आगे खिसका दी गयी है।
आदिपुरुष से पहले वाला शुक्रवार खाली
2 जून को विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके की रिलीज के बाद 9 जून का शुक्रवार खाली रहेगा और 16 जून को सीधे आदिपुरुष सिनेमाघरों में लगेगी। ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष वर्ल्डवाइड बड़े पैमाने पर रिलीज की जा रही है।
फिल्म का अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर भी रखा जा रहा है। 6 जून को तिरुपति में प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट के अलावा साधु-संत शामिल होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा यह भी किया गया है कि फिल्म ने विभिन्न राइट्स से 400 करोड़ से अधिक जुटा लिये हैं।
भगवान राम की कहानी आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, सैफ अली खान और देवदत्त नागे मुख्य भूमिकाओं में हैं। प्रभास राम, कृति सीता, सनी लक्ष्मण, सैफ रावण और देवदत्त हनुमान के किरदार में हैं। सोशल मीडिया में फिल्म को लेकर काफी बज है।
23 जून को रिलीज होगी एलिमेंटल
16 जून को आदिपुरुष के सामने हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म द फ्लैश और एलिमेंटल रिलीज होने वाली थीं। सोमवार को एनिमेशन फिल्म एलिमेंटल की रिलीज स्थगित होने की जानकारी सामने आयी।
एलिमेंटल डिज्नी और पिक्सर की फिल्म है, जो अब 23 जून को अंग्रेजी के साथ हिंदी में रिलीज की जाएगी। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इसकी घोषणा करते हुए डायरेक्टर पीटर सोन ने कहा कि सोचिए, क्या होगा अगर सारे एलिमेंट्स जिंदा हो जाएं? इस कल्पना का दर्शक भी जल्द लुत्फ उठा सकेंगे।
एलिमेंटल तत्वों (एलिमेंट्स) वायु, पृथ्वी, जल और अग्नि और एम्बर की कहानी है। 76वें कान फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन इसका प्रीमियर रखा गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।