Move to Jagran APP

Article 370 Collection Day 15: बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से खड़ी 'आर्टिकल 370', शुक्रवार को भी की करोड़ों में कमाई

सिनेमा लवर्स के लिए इन दिनों थिएटर्स में एक से बढ़कर फिल्में रिलीज हुईं। किरण राव की लापता लेडीज ने दस्तक दी तो उसके पहले यामी गौतम की आर्टिकल 370 ने बॉक्स ऑफिस पर रंग जमाया। फिल्म अब भी टिकट विंडो पर मजबूती से टिकी है। मूवी को रिलीज हुए दो हफ्ते बीत चुके हैं और अब तीसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Published: Sat, 09 Mar 2024 08:05 AM (IST)Updated: Sat, 09 Mar 2024 08:05 AM (IST)
'आर्टिकल 370' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' की रिलीज का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर लोगों को मैसेज देने के साथ-साथ एंटरटेन करते हुए भी मजबूत पकड़ बनाए रखी। ये पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जो अब भी लोगों को सिनेमाघरों में खींचकर ला रही है। 'आर्टिकल 370' ने घरेलू बाजार में दमदार कलेक्शन कर अपने बजट से ज्यादा कमाई कर डाली है।

loksabha election banner

'आर्टिकल 370' ने जमाई धाक

'आर्टिकल 370' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से शुरुआत हुई थी। मगर आगे चलकर फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत की। 'आर्टिकल 370' ने घरेलू बाजार में दमदार कलेक्शन कर लोगों को राजनीतिक फैसले से घिरे धारा 370 हटाने की असलियत दिखाई है। इस बीच किरण राव की 'लापता लेडीज' भी रिलीज हुई। इस मूवी का बज भी रहा, लेकिन आर्टिकल 370 इस फिल्म को टक्कर देने में कामयाब रही है।

शुक्रवार को किया इतना कलेक्शन

यामी गौतम की ये फिल्म हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है। फिल्म के कलेक्शन में उतार-चढ़ान देखने को मिल रहा है। गुरुवार को फिल्म के कलेक्शन में बुधवार के मुकाबले उछाल देखने को मिला। वहीं, शुक्रवार को एक बार फिर कमाई में गिरावट देखने को मिली। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार यानी रिलीज के तीसरे हफ्ते में 'आर्टिकल 370' ने 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया है। इससे फिल्म का टोटल डोमेस्टिक बिजनेस 59.55 करोड़ हो गया है।

'आर्टिकल 370' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहला दिन- 5.9 करोड़

दूसरा दिन- 7.4 करोड़

तीसरा दिन- 9.6 करोड़

चौथा दिन- 3.25 करोड़

पांचवां दिव- 3.3 करोड़

छठा दिन- 3.15 करोड़

सातवां दिन- 3 करोड़

वीक 1- 35.6 करोड़

आठवां दिन- 3 करोड़

दसवां दिन- 5.5 करोड़

ग्यारवां दिन- 6.75 करोड़

बाहरवां दिन- 1.75 करोड़

तेहरवां दिन- 1.7 करोड़

चौदहवां दिन- 1.85 करोड़

पंद्रहवां दिन- 1.65 करोड़

टोटल- 59.55 करोड़

यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi और Mouni Roy के स्टीमी लिप लॉक सीन वायरल, 'शोटाइम' का इस वीडियो ने लगाई सोशल मीडिया पर आग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.