Move to Jagran APP

Netflix Series Mismatched में नज़र आएंगी यू-ट्यूबर प्राजक्ता कोली, जुग जुग जियो से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

Jug Jugg Jeeyo को हिट फ़िल्म गुड न्यूज़ के निर्देशक राज मेहता निर्देशित कर रहे हैं। फ़िल्म में प्राजक्ता को वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर और नीतू सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ अपना हुनर दिखाने और आज़माने का मौक़ा मिलेगा।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 18 Nov 2020 02:37 PM (IST)Updated: Fri, 20 Nov 2020 12:35 PM (IST)
Netflix Series Mismatched में नज़र आएंगी यू-ट्यूबर प्राजक्ता कोली, जुग जुग जियो से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
प्राजक्ता कोली, शर्ली सेतिया, भाविन भानुशाली। फोटो- इंस्टाग्राम

नई दिल्ली, जेएनएन। डिजिटल वर्ल्ड के प्रसार ने कई ऐसे कलाकारों को उभरने और चमकने का मौक़ा दिया है, जिन्होंने यू-ट्यूब पर कंटेंट बनाकर अपने स्टारडम को चार चांद लगाये। अब इस लिस्ट में शामिल हो गया है प्राजक्ता कोली का नाम, जो करण जौहर निर्मित फ़िल्म जुग जुग जियो से अपनी बॉलीवुड पारी शुरू कर रही हैं। हालांकि, इससे पहले प्रजाक्ता नेटफ्लिक्स की सीरीज़ मिसमैच्ड में नज़र आएंगी, जिसमें उनके अपोज़िट रोहित सर्राफ़ हैं। रोहित को दर्शक नेटफ्लिक्स की ही फ़िल्म लूडो में देख रहे होंगे, जिसमें उनका किरदार काफ़ी अहम है।

loksabha election banner

जुग-जुग जियो को हिट फ़िल्म गुड न्यूज़ के निर्देशक राज मेहता निर्देशित कर रहे हैं। फ़िल्म में प्राजक्ता को वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर और नीतू सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ अपना हुनर दिखाने और आज़माने का मौक़ा मिलेगा। प्राजक्ता ने हाल ही में फ़िल्म के कलाकारों के साथ शूटिंग के लिए चंडीगढ़ की उड़ान भरी। 

प्राजक्ता की तरह ऐसे कई कलाकार हैं, जिनकी शुरुआत यू-ट्यूब पर कंटेंट क्रिएट करने से हुई और इस क्रम में उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ी कि उन्हें बड़े पर्दे पर आने का मौक़ा मिला।

साहिल खट्टर

ऐसे कलाकारों में साहिल खट्टर का नाम भी लिया जा सकता है। साहिल ने हाल ही में WWE रेस्लर अंडरटेकर के साथ लाइव किया था, मगर वो अपने यू-ट्यूब चैनल खट्टरनाक के लिए भी जाने जाते हैं। खट्टर कबीर ख़ान की फ़िल्म 83 से डेब्यू करेंगे, जिसमें वो विकेटकीपर सैयद किरमानी का किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म अगले साल पहली तिमाही में रिलीज़ हो सकती है। भारतीय क्रिकेट की पहली विश्व कप जीत की इस रोमांचक कहानी में रणवीर सिंह हरफनमौला क्रिकेटर और तत्कालीन कप्तान कपिल देव के रोल में हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Sahil Khattar (@sahilkhattar)

शर्ली सेतिया

साबिर ख़ान की फ़िल्म निकम्मा से ख़ूबसूरत यू-ट्यूबर शर्ली सेतिया बॉलीवुड पारी शुरू कर रही हैं। इस फ़िल्म में भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु शिवदासानी लीड रोल में हैं, जबकि शिल्पा शेट्टी लम्बे अर्से बाद बड़े पर्दे पर लौटेंगी। फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। शर्ली ने करियर सिंगर के तौर पर शुरू किया था। शर्ली यू-ट्यूब पर अपने गाने के वीडियो अपलोड करती थीं, जिसने उन्होंने नौजवान पीढ़ी के बीच काफ़ी लोकप्रियता दिलवाई। शर्ली नेटफ्लिक्स की फ़िल्म मस्का में भी नज़र आ चुकी हैं, जो इसी साल मार्च में रिलीज़ हुई थी। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shirley (@shirleysetia)

भाविन भानुशाली

सोशल मीडिया सेंसेशन भाविन भानुशाली को यूथ के बीच उनकी लोकप्रियता की वजह से अजय देवगन की फ़िल्म दे दे प्यार में काम करने का मौक़ा मिला, जिसमें भाविन ने अजय के बेटे का रोल निभाया था। भाविन टिकटॉक स्टार रहे हैं और शॉर्ट वीडियो बनाकर ख़ूब चर्चित हुए। उनका यू-ट्यूब चैनल भी है, जिसे वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर चलाते हैं। इंस्टाग्राम पर भाविन के 17 लाख फॉलोअर्स हैं। 

हर्ष बेनीवाल

यू-ट्यूब पर हंस ले इंडिया नाम का चैनल शुरू करके फेमस हुए हर्ष बेनीवाल ने करण जौहर निर्मित फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से बॉलीवुड पारी शुरू की था, जिसमें उन्होंने फ़िल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ के जिगरी दोस्त का किरदार निभाया था। फ़िल्म से अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया ने फ़िल्मी करियर शुरू किया था। हर्ष ज़ी5 और ऑल्ट बालाजी की सीरीज़ Whos Your Daddy में भी नज़र आ चुके हैं।

कनन गिल

यू-ट्यूब पर कंटेंट बनाने वालों की शुरुआती पीढ़ी के क्रिएटर कनन गिल का नाम को इंटरनेट पर किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है। अपने दोस्त विश्व कल्याण रथ के साथ मिलकर कनन अपने यू-ट्यूब चैनल पर पुरानी फ़िल्मों के मज़ाकिया रिव्यू करते थे। कनन की लोकप्रियता के चलते उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा के साथ नूर से फ़िल्म डेब्यू किया था। कम्प्यूटर साइंस में इजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले कनन स्टैंड अप कॉमेडियन भी हैं और यूथ में काफ़ी मशहूर हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.