Move to Jagran APP

World Refugee Day 2019: Priyanka Chopra ने शरणार्थी बच्चों को लेकर की ये भावुक अपील

World Refugee Day 2019 Priyanka Chopra कई सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैंl जिनमें शरणार्थी बच्चों के प्रति जागरूकता निर्माण करना भी शामिल हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 20 Jun 2019 01:55 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jun 2019 01:55 PM (IST)
World Refugee Day 2019:  Priyanka Chopra ने शरणार्थी बच्चों को लेकर की ये भावुक अपील
World Refugee Day 2019: Priyanka Chopra ने शरणार्थी बच्चों को लेकर की ये भावुक अपील

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Priyanka Chopra ने सोशल मीडिया पर World Refugee Day पर एक वीडियो शेयर किया हैंl इसमें वह कुछ बच्चों के साथ खेलती नजर आ रही हैंl इस वीडियो को पोस्ट करने के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने एक संदेश भी लिखा हैl जिसमें वह बच्चों को विश्व का भविष्य बता रही है और लोगों से शरणार्थी बच्चों की सहायता करने के लिए आगे आने की बात कह रही हैंl

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

The truth is quite simple... the future of this world lies in the hands of the children of today. But the harsh reality is that there is an entire generation of innocent children growing up right now without any prospects for thier future.. these children are affected by displacement due to serious conflict and emergencies in thier various regions. When families are forced to leave their homes due to violence, persecution, natural disasters, they are torn apart and it's the children that end up suffering the most. The numbers are staggering, yes... but we have to continue to stand for them, in whatever capacity we can as individuals. They are the future and we need to help. Join me and @unicef by clicking the link in my bio to help keep refugee children safe. http://uni.cf/_uprooted #AChildIsAChild #WorldRefugeeDay

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है,’सीधा-सा सच हैl विश्व का भविष्य आज के बच्चों के हाथ में हैं लेकिन सच्चाई यह हैं कि एक पूरी जनरेशन बिना किसी उज्जवल भविष्य के जी रही हैंl ये बच्चें विविध क्षेत्रों में हुए संघर्ष और विवादों के कारण विस्थापन का दंश झेल रहे हैंl हिंसा, नैसर्गिक विपदा और उत्पीड़न करने वालों के कारण जब भी परिवारों को अपना घर छोड़ना पड़ता हैंl ऐसे समय में बच्चे सबसे अधिक प्रताड़ित होते हैंl इनमें प्रतिदिन इजाफा हो रहा है, हमें लगातार उनके लिए खड़े रहना होगाl जो भी हम कर सकते हैं, वह करना होगाl वह हमारा भविष्य हैं और हमें उनकी सहायता करनी होगीl मेरे और UNICEF के साथ जुड़िये ताकि हम शरणार्थी बच्चों को सुरक्षित रख सकेंl’

यह भी पढ़ें: Fake News Alert: Aamir Khan की भतीजी Zayn Khan को Sambit Patra की बेटी बताकर की गई गलत बात

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा कई सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैंl जिनमें शरणार्थी बच्चों के प्रति जागरूकता निर्माण करना भी शामिल हैंl

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.