जब Akshay Kumar ने सेट पर इस हीरोइन के स्किन कलर का उड़ा दिया था मजाक, डिप्रेशन में चली गई थीं अभिनेत्री
Shanthi Priya On Akshay Kumar Comment बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पहली अभिनेत्री शांति प्रिया 28 साल बाद इंडस्ट्री में कमबैक करने वाली हैं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में शांति प्रिया ने ओएमजी 2 एक्टर को लेकर एक खुलासा किया है। उनका कहना है कि एक बार सेट पर अक्षय कुमार ने उनकी स्किन कलर का मजाक उड़ाया था जिसके बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Shanthi Priya On Akshay Kumar Comment: शांति प्रिया कभी हिंदी सिनेमा का एक मशहूर चेहरा हुआ करती थीं, जिन्होंने 'सौगंध', 'मेरे साजन साथ निभाना', 'फूल और अंगार' जैसी फिल्मों में काम किया। इन दिनों वह इंडस्ट्री में कम एक्टिव हैं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में शांति ने खुलासा किया कि एक बार अक्षय कुमार के एक कमेंट ने उन्हें इस कदर ठेस पहुंचाया कि वह डिप्रेशन में चली गई थीं।
जब अक्षय ने उड़ाया इस अभिनेत्री का मजाक
अक्षय कुमार ने साल 1991 में फिल्म 'सौगंध' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह शांति प्रिया के साथ नजर आये थे। अक्षय और शांति ने साथ में कई फिल्में कीं। उनकी आखिरी फिल्म थी 'इक्के पे इक्का'। शांति प्रिया ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उनकी आखिरी फिल्म के सेट पर अक्षय कुमार ने उनकी स्किन कलर का मजाक उड़ा दिया था, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थीं।
सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में शांति ने कहा-
"वह सेट पर बहुत मस्ती करते थे। वह बहुत नटखट थे। शायद उन्होंने मस्ती-मस्ती में ये भी बोल दिया। ये नहीं सोचा कि ये सेंसिटिव टॉपिक है, जो उन्हें एहसास नहीं हुआ। उन्होंने सबके सामने मेरे घुटने पर पॉइंट आउट किया और कहा, 'कितना डार्क है, क्या तुम कहीं गिर गई थी?' मैंने कहा, नहीं। उन्होंने कहा, 'तो फिर आपके घुटने इतने डार्क क्यों हैं। क्या ये ब्लड क्लॉट है।'"
शांति प्रिया ने बताया कि अक्षय के इस कमेंट से वह इतनी आहत हो गई थीं कि वह डिप्रेशन में चली गई थीं। शांति ने आगे कहा-
"मैं डिप्रेशन में चली गई थी। मेरी मां मेरी मजबूत पिलर थीं, क्योंकि हमने ऐसी बहुत सी चीजों का इंडस्ट्री में सामना किया था। हिंदी हो या साउथ, हमने इंडस्ट्री में ये सब बहुत फेस किया है। मैं और मेरी दीदी स्किन कलर की वजह से कई चीजों से गुजरें। अब मेरा बड़ा बेटा इस चीज से गुजर रहा है।"
शांति प्रिया ने कहा कि कमेंट के बाद अक्षय कुमार ने उनसे माफी नहीं मांगी, लेकिन वह बाद में आये और कहा कि वह सिर्फ मजाक कर रहे थे। हालांकि, अब शांति प्रिया और अक्षय कुमार के बीच सब ठीक है। फिल्म 'हॉलीडे' के सेट पर शांति ने अक्षय से मुलाकात भी की थी और एक खूबसूरत पल उनके साथ बिताया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।