Move to Jagran APP

बॉक्स ऑफिस : इस हफ्ते की फिल्में देखने जाने से पहले जानिए ये ख़ास बातें

बॉक्स ऑफिस पर इस बार आ रही तीन फिल्मों को देखने जाने से पहले उस बारे में कुछ ख़ास जानकारियां आपको ले लेनी चाहिए।

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Thu, 16 Feb 2017 04:30 PM (IST)Updated: Fri, 17 Feb 2017 10:28 AM (IST)
बॉक्स ऑफिस : इस हफ्ते की फिल्में देखने जाने से पहले जानिए ये ख़ास बातें
बॉक्स ऑफिस : इस हफ्ते की फिल्में देखने जाने से पहले जानिए ये ख़ास बातें

मुंबई। पिछले हफ्ते आई अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 की सफलता से गदगद बॉक्स ऑफिस इस बार आपको तीन फिल्मों का स्वाद चखायेगा। ये हफ्ता पानी , भागने वाली शादी की कहानी और देश के प्रति दीवानगी के नाम समर्पित होगा।

loksabha election banner

बॉक्स ऑफिस पर इस बार आ रही तीन फिल्मों को देखने जाने से पहले उस बारे में कुछ ख़ास जानकारियां आपको ले लेनी चाहिए।

रनिंग शादी देखने इसलिए भाग कर नहीं आये आयुष्मान खुराना

रनिंग शादी -

अमिताभ बच्चन के साथ पिंक जैसी फिल्म प्रोड्यूस कर चुके शूजित सरकार इस हफ्ते लेकर आ रहे हैं ' रनिंग शादी ' , एक ऐसी रोमांटिक कॉमेडी जिसके टाइटल में ही सारी बातें छिपी हैं। तापसी पन्नू और अमित साध स्टारर फिल्म रनिंग शादी के साथ पहले डॉट कॉम भी जुड़ा हुआ था लेकिन एक मैट्रिमोनियल साइट ने कोर्ट में टाइटल के खिलाफ दावा ठोक दिया तो नाम बदलना पड़ा। पंजाब और बिहार से जुड़े किरदारों की इस कॉमेडी में भाग कर शादी करने वालों के लिए एक मैरेज ब्यूरो खोला जाता है जिसकी टैग लाइन ही है कि भगाएंगे हम , निभाएंगे आप। देश भर में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही दो घंटे से कुछ कम समय की इस फिल्म में अमित और तापसी के अलावा अर्श बाजवा भी अहम् रोल में हैं।

Exclusive: वाइन,फोन और मेल फ्रेंड को लेकर ये क्या बोल गईं नेहा धूपिया

द गाज़ी अटैक-

नाम के मुताबिक ये एक हमले की ही कहानी है लेकिन काल्पनिक नहीं बल्कि इतिहास के परतों में छिपी हुई। संकल्प रेड्डी निर्देशित ये फिल्म हिंदी और तमिल में भी बनी है। हिंदी में अमिताभ बच्चन और तेलुगु में चिरंजीवी ने इस फिल्म में वॉयसओवर दिया है। बाहुबली के बाद राणा डुगुबाती फिर से अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में के के मेनन और ओम पुरी भी हैं और तापसी पन्नू भी। द गाज़ी अटैक ' भारतीय नौसेना के उस अद्भुत पराक्रम की ऐसी कहानी है जिसके बारे में आम लोगों को अभी तक कम ही मालूम है। कहानी भारतीय नौसेना के पहले अंडरवाटर सबमरीन ऑपरेशन की है , जिसमें नौसेना के एस क्लास 21 पनडुब्बी ने पाकिस्तान की पनडुब्बी पीएनएस गाज़ी को बर्बाद कर दिया था। बात 1971 भारत पाकिस्तान के युद्ध के पहले की है जब पाकिस्तान ने आईएनएस विक्रांत को तबाह कर विशाखापत्तनम पोर्ट को अपने कब्जे में लेने का ना-पाक मंसूबा बनाया था लेकिन भारतीय नौसेना के चंद जाबांज सैनिकों ने उनके एक न चलने दी। फिल्म में करीब 700 कम्प्यूटर ग्राफिक्स शॉट्स का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म के कई सारे अंडरवाटर सीन्स को सिर्फ 18 दिन में पूरा किया गया।दो घंटे से थोड़े अधिक समय की ये फिल्म करीब 1500 स्क्रीन्स में रिलीज़ की जायेगी।

Exclusive:ब्रांड सलमान पर जैकलिन की ब्रांडेड सफाई

इरादा -

नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी इससे पहले जब आये तो प्यार मोहब्बत के चक्कर में पड़ कर खूब इश्कियां की लेकिन इस बार दोनों की जोड़ी पंजाब के जहरीले होते जा रहे पानी की कहानी को लेकर परदे पर होगी। अपर्णा सिंह डायरेक्टेड फिल्म इरादा की कहानी को लेकर अब तक काफी उत्सुकता बनी हुई है। फिल्म में शरद केलकर, दिव्या दत्त और सागरिका घाटगे भी हैं। करीब 110 मिनिट के इस फिल्म में दर्शकों को अरशद- नसीर की परफॉर्मेंस को लेकर काफी एक्साइटमेंट है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.