Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rhea Chakraborty Video: रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में जारी किया वीडियो, कही ये बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 01 Aug 2020 07:28 AM (IST)

    Rhea Chakraborty Video रिया चक्रवर्ती ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

    Rhea Chakraborty Video: रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में जारी किया वीडियो, कही ये बात

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एक्ट्रेस  रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैl इसके बाद रिया ने एक वीडियो जारी किया हैl इसमें वह कह रही है कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है और वह मानती है कि न्याय होकर रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार पुलिस द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच शुरू करने के बाद रिया चक्रवर्ती भूमिगत हो गई थीं, वह आखिरकार अपनी कहानी साझा करने के लिए सामने आई है। सोशल मीडिया पर उन्होंने 20 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें वह कह रही है कि उन्हें भगवान और न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है। यह पहली बार है जब सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह के FIR दर्ज करने के बाद रिया खुलकर सामने आई हैं।

    समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रिया को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'मुझे भगवान पर विश्वास है, मुझे न्यायिक प्रणाली में विश्वास है। मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बहुत सी बातें कही जा रही है, लेकिन मुझे चुप रहने की सलाह दी गई है। मेरे वकील कुछ भी टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि मामला न्यायालय में है। मुझे न्याय मिलेगा। सत्य की जीत होगी। सत्यमेव जयते' 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #rheachakraborty 😡 Follow @vlog001_ Like @vlog001_ Share @vlog001_ Hastag #vlog001_ #explorepage #explore #exploremore #trending #love #shiv #bolenath #followforfollowback #likeforlikes #following #share #like4likes #follow4followback

    A post shared by ।। हर हर महादेव।। (@vlog001_) on

    इससे पहले आज रिया चक्रवर्ती का एक पुराना वीडियो जो उनके बॉयफ्रेंड को नियंत्रित करने की बात कर रहा था, वह भी वायरल हो गया था। वीडियो कई न्यूज चैनल पर चला, रिया चक्रवर्ती ने कहा है कि उनका प्रेमी सोचता है कि वह एक गुंडा है लेकिन उनके पास उसे नियंत्रित करने की शक्ति है। वह यह भी मांग करती है कि उसके प्रेमी को जाना चाहिए और प्रोड्यूसर्स से पैसे लेने चाहिए। इसके बाद रिया ने इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा, 'मुझे कॉमेडी करना पसंद है। मेरे द्वारा निभाए गई भूमिका ताई का है।'