कैटरीना कैफ के संग सलमान खान ने किया डांस, वायरल हुआ Video
Publish Date:Sun, 10 Nov 2019 07:36 AM (IST)
Salman Khan Katrina Kaif Viral Dance सलमान खान जल्द फिल्म दबंग 3 में नजर आएंगेl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ ने हाल ही में दुबई में द-बैंग टूर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में कीl उन्होंने फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ के अपने रोमांटिक नंबर 'दिल दियां गल्लां' पर एक साथ डांस किया। कैटरीना कैफ और सलमान खान के प्रदर्शन पर जमकर सीटियां बजी है। यह क्लिप कटरीना कैफ की एक सुंदर तस्वीर डांसर द्वारा बनाने से शुरू होता है। इसके बाद जैसे ही वे मंच से जाते हैं, सलमान खान और कैटरीना कैफ चार्टबस्टर गीत पर शानदार एंट्री करते हैं।
कैटरीना ने इस मौके पर एक खूबसूरत सिल्वर रंग का लहंगा पहन रखा था, दूसरी ओर सलमान खान काले रंग की शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं। इसके बाद सलमान गाने को लिप-सिंक करते है, वहीं कटरीना कैफ उन्हें देख रही है और दोनों डांस करने लगते हैं। इसके बाद एक अन्य वीडियो में सलमान खान जग घुमिया गाना गाते नजर आ रहे है।
इन दोनों के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस और डेज़ी शाह भी शानदार डांस करती नजर आ रही हैंl इस बीच सलमान खान जल्द फिल्म दबंग 3 में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और किचा सुदीप की भी अहम भूमिकाएं हैं और यह फिल्म 20 दिसंबर, 2019 को रिलीज़ होने वाली है।
इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है और यह दबंग 3 रिलीज़ के लिए तैयार हैं। सलमान खान इन दिनों टीवी पर बिग बॉस भी होस्ट करते नजर आ जाते हैंl इसके अलावा वह बॉलीवुड की कई अन्य फिल्मों में भी नजर आनेवाले हैंl
इसके अलावा सलमान खान और भी कई फिल्मों में नजर आनेवाले हैंl सलमान खान की पिछली रिलीज हुई फिल्म भारत थींl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया थाl
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.OK