नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने सलमान खान के घर में बर्तन धोने को ड्रामा करार दिया हैंl इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ऐसा करने के लिए 630 करोड़ रूपये मिल रहे हैंl कुछ समय पहले बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने एक वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान बिग बॉस 13 के घर में आए थे। वह घरवालों से मिलने या उनका अभिवादन करने के लिए नहीं आए थे, बल्कि सभी गंदे बर्तनों और बाथरूम की सफाई करने के लिए आए थे।
तब शहनाज़ गिल की कैप्टनसी का दौर था और कंटेस्टेंट घर का काम नहीं कर रहे थे। सलमान खान की सफाई के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत प्रशंसा मिली लेकिन इसपर हिमांशी खुराना को कुछ और लगता है।
View this post on Instagram
ऑनलाइन सामने आये एक वीडियो में पंजाबी गायिका हिमांशी खुराना को एक सैलून में खुद को तैयार करते हुए देखा जा सकता है, जबकि एक आदमी के साथ वह इस घटना के बारे में बातचीत कर रही है।
View this post on Instagram
हिमांशी कुछ कहती है, इसमें वह आदमी जवाब देता है कि बिग बॉस 13 में सलमान खान ने भी गंदे बर्तन धोए थे। हिमांशी तब मुस्कुराती है और सामने वाला व्यक्ति पूछता है कि क्या सलमान खान ड्रामा कर रहे थे? इसपर वह सिर हिलाती है और कहती है कि वह रियलिटी शो की मेजबानी के लिए 630 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे है, इसलिए उन्हें ऐसा करना होगा। इसके अलावा दोनों ने सलमान खान के पेमेंट पर भी अधिक चर्चा की।
View this post on Instagram
इस बीच हाल ही के वीकेंड का वार एपिसोड में अजय देवगन और काजोल खास मेहमान के तौर पर आए थे और उन्होंने अपनी फिल्म तानाजी-द अनसंग वारियर फिल्म का प्रमोशन किया। इस बार का बिग बॉस 13 पहले के मुकाबले अधिक विवादित और हिंसक हैंl वहीं इस बार सबसे फेमस कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला बने हैl
a