Move to Jagran APP

अमेरिका में भी है गूंज रहा है बाहुबली का डंका, देखिए video

इस साल अप्रैल में बाहुबली का दूसरा भाग जारी किया गया, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर ऐसा तूफ़ान मचाया कि पूरी दुनिया से 1700 करोड़ रूपये की कमाई हो गई।

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Wed, 29 Nov 2017 04:31 PM (IST)Updated: Tue, 05 Dec 2017 09:15 AM (IST)
अमेरिका में भी है गूंज रहा है बाहुबली का डंका, देखिए video
अमेरिका में भी है गूंज रहा है बाहुबली का डंका, देखिए video

मुंबई। आप माने या ना माने लेकिन रिलीज़ के सात महीने गुज़र जाने के बाद भी छप्पर फाड़ कर कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बाहुबली-द कन्क्लूजन का लोगों के सिर से भूत उतरा नहीं है बल्कि अब तो बाहुबली मेनिया अमेरिका के बास्केटबाल कोर्ट तक पहुंच गया है।

loksabha election banner

ऐसा हुआ है अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के ऑरलैंडो शहर में चल रहे नेशनल बास्केटबाल एकाडमी (एनबीए ) के एक मैच के दौरान। वहां बास्केटबाल का एक बड़ा मैच खेला जा रहा था और जब उस मैच में ब्रेक हुआ तो कुछ लड़के लडकियां बीच कोर्ट में पहुंच गए। वो परंपरागत राजसी गेट अप में थे। एनबीए के शौक़ीन इससे पहले कुछ समझ पाते सभी ने बाहुबली 2 के गाने ‘ साहो रे बाहुबली ‘ पर डांस करना शुरू कर दिया। दलेर मेहंदी, एम एम किरवानी और मौनिमा के गाये इस गाने पर जैसे ही परफार्मेंस शुरू हुई लोग इसे ध्यान से देखने लगे और फिर मंत्रमुग्ध हो गए। मैच के दौरान हुए इस परफार्मेंस का वीडियो इस समय तेज़ी से वायरल हो रहा है।

‘Orlando gets treated to some CRAZY DESI VIBES!’ टाइटल से जारी किये गए एक वीडियो को खूब देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी व्यूवरशिप लाखों में पहुंच गई है। बाहुबली को लेकर लोगों की दीवानगी अब भी कम नहीं हुई है और इसका एक नमूना पिछले दिनों मिला था जब भारत में एक आदमी ने हाथी की सूंड के सहारे उसके सिर पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन हाथ ने उसे उठा कर दूर फेंक दिया जिसके बाद उसे अस्पताल भेजना पड़ा।

यह भी पढ़ें:बाहुबली 'यहां' खा गई मात, ख़बर पढ़ कर भी यकीन करना मुश्किल होगा

साल 2015 में एस एस राजमौली निर्देशित और प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली- द बिगनिंग रिलीज़ हुई थी जिसके हैरतअंगेज दृश्यों ने लोगों को बार बार थियेटर तक खींच लिया था। इस साल अप्रैल में बाहुबली का दूसरा भाग जारी किया गया, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर ऐसा तूफ़ान मचाया कि पूरी दुनिया से 1700 करोड़ रूपये की कमाई हो गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.