Move to Jagran APP

महेश बाबू की फ़िल्म इधर कर रही रिकॉर्ड ब्रेक, उधर बीवी के साथ तस्वीर हो रही है वायरल

महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने भी सोशल मीडिया में पति की इस शानदार उपलब्धि पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए पोस्ट किया है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Sun, 22 Apr 2018 07:15 PM (IST)Updated: Mon, 23 Apr 2018 01:21 PM (IST)
महेश बाबू की फ़िल्म इधर कर रही रिकॉर्ड ब्रेक, उधर बीवी के साथ तस्वीर हो रही है वायरल
महेश बाबू की फ़िल्म इधर कर रही रिकॉर्ड ब्रेक, उधर बीवी के साथ तस्वीर हो रही है वायरल

मुंबई। तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी फ़िल्म भरत आने नेनू के लिए ख़बरों में छाये हुए हैं। 20 अप्रैल को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। सिर्फ़ दो दिनों में दुनियाभर में 100 करोड़ का बिज़नेस करके तेलुगु सिनेमा की कामयाब फ़िल्म बन गयी है। दिलचस्प बात ये है कि पहले दिन कमाई के मामले में फ़िल्म ने बाहुबली का रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया है। 

loksabha election banner

महेश ने फैंस के इस बेशुमार प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- ख़ुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं। ख़ुश हूं कि मैंने आपको गौरवांवित महसूस करवाने का जो वादा किया था, वो पूरा हुआ। शिवा कोर्टला सर शुक्रिया भरत आने नेनू के लिए। फ़िल्म की कामयाबी हम सबकी जीत है, ख़ासकर अच्छे सिनेमा की। मेरी पूरी टीम को बधाई। महेश बाबू की ये फ़िल्म पॉलिटिकल थ्रिलर है। 

उधर, महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने भी सोशल मीडिया में पति की इस शानदार उपलब्धि पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए पोस्ट किया है। महेश बाबू से हिंदी सिनेमा के दर्शक भले ही कम परिचित हों, मगर नम्रता को वो अच्छी तरह जानते होंगे। 

#100CroreBharatAneNenu 😊

A post shared by Namrata Shirodkar (@namratashirodkar) on

नम्रता ने नब्बे के दशक की शुरुआत में मिस इंडिया का ताज पहनने के बाद बॉलीवुड में क़दम रखा था। उन्होंने सलमान ख़ान और ट्विंकल खन्ना की फ़िल्म जब प्यार किसी से होता है में एक छोटी सी भूमिका के साथ फ़िल्मी पारी शुरू की थी। इसके बाद वो कई फ़िल्मों बतौर लीड हीरोइन कास्ट हुईं। नम्रता की यादगार फ़िल्मों में कच्चे धागे, वास्तव और पुकार शामिल हैं।

Thank you, my love @urstrulymahesh ❤❤ Thanks @xavieraugustin for capturing this sweet moment. This one's for my wall 😊🤗 #Repost ・・・ Thankyou my love ❤

A post shared by Namrata Shirodkar (@namratashirodkar) on

2000 में तेलुगु फ़िल्म वामसी के सेट पर नम्रता की मुलाक़ात महेश बाबू से हुई। फ़िल्म की शूटिंग पूरी होते-होते दोनों में प्यार हो गया और चार साल की रिलेशनशिप के बाद 2005 में शादी कर ली। नम्रता, महेश से उम्र में तीन साल बड़ी हैं। शादी के बाद नम्रता हैदराबाद शिफ़्ट हो गयीं। दोनों के दो बच्चे हैं। बेटे गौतम कृष्णा का जन्म 2006 में हुआ था, जबकि बेटी सितारा 2012 में हुई। 

शादी के बाद नम्रता ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और पूरी तरह से बच्चों की देखभाल में लग गयीं। नम्रता की बड़ी बहन शिल्पा शिरोडकर भी नब्बे के दशक की चर्चित हीरोइन रह चुकी हैं और कई कामयाब फ़िल्मों का हिस्सा रहीं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.