Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुबाला के बर्थडे पर दिलीप कुमार की ग्रैंडनीस ने किया ये बड़ा ऐलान

    सायेशा और आर्या के मुलाकात पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म गजनीकांत की शूटिंग दौरान हुई थी और उसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ीं l

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 15 Feb 2019 12:00 PM (IST)
    मधुबाला के बर्थडे पर दिलीप कुमार की ग्रैंडनीस ने किया ये बड़ा ऐलान

    मुंबई l दिलीप कुमार और सायरा बानो की ग्रैंडनीस सायेशा सहगल इस साल मार्च में शादी कर रही हैं l  वो इस साल 10 मार्च में तमिल फिल्मों के अभिनेता आर्या के साथ शादी करने वाली हैं और उनकी शादी की रस्में 9 मार्च से शुरू होंगी l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेलंटाइन डे के दिन सायेशा ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की है l उन्होंने एक पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी दी और आशीर्वाद मांगा l 

    ख़बरों के मुताबिक सायेशा इस्लामिक रीति रिवाज़ से हैदराबाद में निकाह करेंगी l ये समारोह रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के लिए होगा और बाद में रिसेप्शन दिया जाएगा l सायेशा और आर्या के मुलाकात पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म गजनीकांत की शूटिंग दौरान हुई थी और उसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ीं l इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया l दोनों इन दिनों फिल्म कप्पन में काम कर रहे हैं l

    सायेशा की माँ और अभिनेत्री रहीं शाहीन हमेशा शूटिंग में साथ रहती हैं और इस दौरान उन्हें दोनों के अफेयर के बारे में पता चला l सायेशा ने साल 2015 में तेलुगु फिल्म अखिल से फिल्मों में कदम रखा और उसके अगले साल बॉलीवुड में भी एंट्री ली l वो अजय देवगन की फिल्म शिवाय की हीरोइन थीं l

    सायेशा, तमिल फिल्म वनागमन के कारण भी चर्चा में रहीं। ए एल विजय डायरेक्टेड इस फिल्म में सायशा की जोड़ी जयम रवि के साथ बनी जबकि प्रकाश राज भी अहम् भूमिका में थे।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Happy birthday to the purest soul @aryaoffl 😇🎂 Wishing you the world’s happiness, love and success! Have the best year! 🤗🤗💃 #happybirthday#instadaily#instapicture#funtimes

    A post shared by Sayyeshaa (@sayyeshaa) on

    सायेशा ने कुछ समय पहले बातचीत में बताया था कि वो सलमान से करियर से जुड़ी सलाह लेती हैं। सायेशा के मुताबिक, वो कुछ साल पहले दिलीप कुमार की बर्थडे पार्टी में पहली बार सलमान से मिली थीं।बकौल सायेशा, 'मैं उनसे (सलमान) कुछ साल पहले नाना के बर्थडे पर मिली थी और सच में उन्होंने उस वक्त ही कहा था कि मैं फिल्मों में आउंगी। मेरे ख्याल से उन्हें कला की परख है। सालों में हमारे संबंध ऐसे बन चुके हैं जैसे मैं उन्हें फोन कर सकती हूं और पूछ सकती हूं कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए या नहीं। मैं उनसे सलाह ले सकती हूं। मेरे ख्याल से मैं लकी हूं जो ऐसा करने में सक्षम हूं।'

    यह भी पढ़ें: पहले प्रियंका ने छोड़ी ‘भारत’, अब हॉलीवुड ने प्रियंका के लिए छोड़ा भारत