नई दिल्ली, जेएनएन। Vidya Balan Funny Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री की धाकड़ एक्ट्रेस विद्या बालन फिल्मी पर्दे के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। वह फैंस का एंटरटेनमेंट बनाए रखने के लिए की तरह के फनी वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। यह भी एक वजह है कि लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं। अब एक्ट्रेस एक और वीडियो के साथ हाजिर हो गई हैं, जिसमें उन्होंने लोगों को बहुत काम की बात बताई है।

बढ़े हुए बिजली के बिल से हर कोई परेशान रहता है। लेकिन क्या ही किया जाए। गर्मी के मौसम में पंखा, एसी, कूलर तो दिनभर चलना ही है। इसी मौसम में बिजली का बिल भी ज्यादा आता है। लेकिन इसे कैसे कम किया जाए, इसका सटीक आइडिया विद्या बालन ने शेयर किया है।

विद्या बालन ने दिया यह आइडिया

वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स ने विद्या बालन को बिजली का बिल थमाते हुए कहा कि मेरा बिल 35000 का आया है, तेरा सिर्फ पांच हजार आया है। इसके बाद विद्या 'बत्तियां बुझाई रख दी वे' पर डांस करते हुए बताती हैं कि बिजली का बिल कैसे कम किया जाए। उन्होंने यह सॉन्ग प्ले करते हुए मजाकिया अंदाज में आइडिया दिया कि बत्तियां बुझा कर रख दो, बिजली का बिल अपने आप कम हो जाएगा।

View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

छूटी फैंस की हंसी

विद्या बालन का फनी वीडियो देख फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए। एक यूजर ने कमेंट किया, 'हाहाहा. यह बिलकुल सच है! जब भी मेरा बिजली का बिल ज्यादा आता है, मेरा मन करता है सारी लाइट और पंखे बंद करूं और बैठ जाऊं।'

सोनिया जोशी नाम की यूजर ने कमेंट किया, 'अपनी क्रिएटिविटी से हमेशा हमे हंसाने का प्रयास करती हैं।' विद्या के इस वीडियो को उनके हर एक फैन ने बहुत पसंद किया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के विजेता के नाम से देवोलीना भट्टाचार्जी ने उठाया पर्दा, बताया किसे मिलेगी ट्रॉफी!

यह भी पढ़ें: Sidharth-Kiara Wedding: राजस्थानी फूड से लेकर थाई-पंजाबी डिश तक, मेहमानों को परोसे जाएंगे यह 100 लजीज व्यंजन

Edited By: Karishma Lalwani