Move to Jagran APP

Fatafati First Look Poster Out: बॉडी शेमिंग पर आधारित फ़िल्म महिला दिवस पर होगी रिलीज़, जानें क्या है ख़ास

Fatafati First Look Poster Out पोस्टर देखकर लग रहा है कि किरदार में ढालने के लिए एक्ट्रेस फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया गया है जिसके लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा भी लिया गया है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 17 Sep 2020 02:11 PM (IST)Updated: Thu, 17 Sep 2020 02:15 PM (IST)
Fatafati First Look Poster Out: बॉडी शेमिंग पर आधारित फ़िल्म महिला दिवस पर होगी रिलीज़, जानें क्या है ख़ास
Fatafati First Look Poster Out: बॉडी शेमिंग पर आधारित फ़िल्म महिला दिवस पर होगी रिलीज़, जानें क्या है ख़ास

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉडी शेमिंग को लेकर अपनी बात रखी थी। इस इशू पर अब बंगाली सिनेमा में एक फ़िल्म बनायी जा रही है, जिसमें बॉडी शेमिंग के ख़िलाफ़ एक संदेश दिया गया है। फाटाफाटी एक आज़ाद-ख़्याल और साहसी महिला की कहानी है, जो समाज में बॉडी शेमिंग के ख़िलाफ़ एक तगड़ा मैसेज देती है।

loksabha election banner

फ़िल्म की लीड एक्टर में प्लस-साइज़ फैशनिस्टा के रोल में हैं। फ़िल्म की विषयवस्तु के मद्देनज़र इसका पोस्टर लॉन्च के लिए महाल्या का दिन ख़ास तौर पर चुना गया। पोस्टर मैगज़ीन कवर स्टाइल में है, जिस पर मुख्य किरदार को दिखाया गया है।

पोस्टर देखकर लग रहा है कि किरदार में ढालने के लिए एक्ट्रेस फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया गया है, जिसके लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा भी लिया गया है। पोस्टर पर कई प्रेरक संदेश लिखे गये हैं, जिनमें ख़ुद को यथास्थिति में स्वीकार करने और प्यार करने पर ज़ोर दिया गया है।

 

मेकर्स की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि फ़िल्म समाज में प्रचलित परफेक्ट बॉडी की मान्यताओं पर प्रहार करती है, जिसकी वजह से महिलाओं को एक मानसिक अत्याचार से गुज़रना पड़ता है। उन्हें इसके आधार पर जज किया जाता है। बॉडी शेमिंग के डर से महिलाओं को डाइटिंग और एक्सरसाइज़ के दौर से गुज़रना पड़ता है, ताकि समाज में उनकी स्वीकार्यता बनी रहे। इसे ख़ूबसूरती का एक मापदंड समझा जाता है। फ़िल्म इसी दृष्टिकोण के बदलाव की ज़रूरत पर फोकस करती है। 

फाटाफाटी का निर्माण नंदिता रॉय और शिबोप्रोसाद मुखर्जी कर रहे हैं, जो महिला प्रधान फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। विंडोज़ प्रोडक्शन के तहत 2019 में वुमंस डे पर उनकी फ़िल्म Mukherjee Dar Bou रिलीज़ हुई थी, जबकि 2020 में Brahma Janen Gopon Kommoti आयी थी। फाटाफाटी का निर्देशन अरित्रा मुखर्जी कर रही हैं। कहानी ज़िनिया सेन ने लिखी है, जबकि संवाद लेखन समरागनी बंधोपाध्याय का है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.