Move to Jagran APP

Vicky Kaushal की Sam Manekshaw वाली वर्दी में हैं कई बड़ी गलतियां, नहीं रखा इन बातों का ध्यान

बॉलीवुड एक्टर Vicky Kaushal इन दिनों अपने एक लुक को लेकर चर्चा में हैं। विकी जल्द की मेघना गुलज़ार की फिल्म ‘सैम’ में नजर आने वाले हैं।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Fri, 05 Jul 2019 10:53 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2019 10:56 AM (IST)
Vicky Kaushal की  Sam Manekshaw वाली वर्दी में हैं कई बड़ी गलतियां, नहीं रखा इन बातों का ध्यान
Vicky Kaushal की Sam Manekshaw वाली वर्दी में हैं कई बड़ी गलतियां, नहीं रखा इन बातों का ध्यान

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल इन दिनों अपने एक लुक को लेकर चर्चा में हैं। विकी जल्द की मेघना गुलज़ार की फिल्म ‘सैम’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के करिदार निभाएंगे। फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है। विकी इस लेक में काफी शानदार लग रहे हैं। जहां सैम के लुक में विकी की हर जगह तारीफ हो रही है वहीं एक रिटायर्ड ऑफिसर जनरल सैयद अता हसनैन ने उनकी वर्दी में कई बड़ी गलतियां निकाली हैं।

loksabha election banner

जनरल सैयद, विकी इस वर्दी नाखुश हैं। उन्होंने इन गलतियों को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है। जनरल ने लिखा, ‘परामर्श हो तो अच्छा लगेगा... लेफ्टिजनेंट जनरल दीपिंदर सिंह, उनके एमए सब कुछ उनपर देने के लिए तैयार हैं। विक्की कौशल ने रैंक के गलत रंग बैज पहने हुए हैं। सैम एक गोरखा थे उन्होंने कभी पीतल नहीं पहना। वो हमेशा काला बैज पहनते थे। मुझे गर्व है कि मैं गढ़वाली भुल्ला होने के बावजूद वही पहनता हूं’। जनरल ने ये ट्वीट विमल पाण्डे के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है। 

कौन थे सैम मानकेशॉ?
सैम मानेकशॉ का पूरा नाम था होरमुजजी फ्रामदी जमशेदजी मानेकशॉ। सैम का जन्म तीन अप्रैल 1914 को अमृतसर के पारसी परिवार में हुआ था। बचपन से ही वो काफी निडर और बहादुर थे। उनके दिलेरी की वजह से ही लोग उन्हें सैम बहादुर के नाम से बुलाया करते थे। सैम भारतीय सेना के पहले ऐसे जनरल बने जिनको प्रमोट कर फील्ड मार्शल की रैंक दे दी गई थी।
ये भी पढ़ें : कौन थे सैम मानेकशॉ, जिन्होंने Indira Gandhi से कहा था ‘I Am Always Ready Sweety’

 

View this post on Instagram

I feel honoured, emotional and proud of getting a chance to unfold the journey of this fearless patriot, the swashbuckling general, the first Field Marshal of India- SAM MANEKSHAW. Remembering him on his death anniversary today and embracing the new beginnings with @meghnagulzar and #RonnieScrewvala. @rsvpmovies

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.