Move to Jagran APP

विक्की कौशल-राजकुमार राव की बिल्डिंग सील, 11 साल की बच्ची मिली कोरोना वायरस पॉजिटिव

मुंबई की ओबेरॉय स्प्रिंग्स बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। ये वो बिल्डिंग है जहां बॉलीवुड एक्टर विक्क कौशल राजकुमार राव पत्रलेखा और चित्रांगदा सिंह रहते हैं।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Tue, 21 Apr 2020 11:25 AM (IST)Updated: Tue, 21 Apr 2020 12:21 PM (IST)
विक्की कौशल-राजकुमार राव की बिल्डिंग सील, 11 साल की बच्ची मिली कोरोना वायरस पॉजिटिव
विक्की कौशल-राजकुमार राव की बिल्डिंग सील, 11 साल की बच्ची मिली कोरोना वायरस पॉजिटिव

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों कि संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 18,601 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 591 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में है। सिर्फ महाराष्ट्र में 4666 मामले सामने आए हैं जिनमें से 572 लोग ठीक हो गए हैं और 232 लोगों की मौत हो गई है।

loksabha election banner

इसी बीच खबर आ रही है कि मुंबई की ओबेरॉय स्प्रिंग्स बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। ये वो बिल्डिंग है जहां बॉलीवुड एक्टर विक्क कौशल, राजकुमार राव, पत्रलेखा और चित्रांगदा सिंह रहते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक कॉम्प्लेक्स में 11 साल की बच्ची को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद BMC ने बिल्डिंग को सील कर दिया है। अब बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) इसे पूरी तरह सेनिटाइज करेगा।

 

View this post on Instagram

From us to all the real heroes- the medics, doctors, nurses, volunteers, police, the government and everyone who’s being responsible and staying back Home ensuring safety of themselves, their families and others... we are in it together- stronger and healthier! #gratitude #IndiaFightsCorona 💪🏽⛑❤️🇮🇳🌏

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

अंकिता लोखंडे की बिल्डिंग भी हो चुकी है सील :

इससे पहले फिल्म अभिनेत्री अंकिता लोखंडे की बिल्डिंग में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज मिलने के कारण उसे सील कर दिया गया था। बिल्डिंग सील होने के बाद अंकिता काफी डर गई थीं। ई टाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था,वह वास्तव में पूरे परिदृश्य से बहुत डरी हुई हैं। अंकिता ने उन लोगों की आलोचना भी की था जो बाहर जा रहे हैं और इसके बारे में बकवास बातें कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 18,601 मामले सामने आए हैं। 3252 लोग ठीक हो गए हैं। 591 लोगों की मौत हो गई है। 14,759 लोगों का इलाज जारी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.