नई दिल्ली, जेएनएनl हालिया रिपोर्ट के अनुसार वरुण धवन का परिवार नताशा दलाल के घर 21 जनवरी को चुन्नी सेरेमनी के लिए जानेवाला हैl वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की खबरें सोशल मीडिया पर लगातार चल रही हैl खबरें हैं कि दोनों 22 जनवरी से 26 जनवरी के बीच में अलीबाग में शादी करने वाले हैंl यह भी कहा जा रहा है कि दूल्हा-दुल्हन का परिवार 22 जनवरी को विवाह स्थल पर पहुंच जाएगाl यह शादी 200 मेहमानों की उपस्थिति में होगीl
खबरों की मानें तो परिवार वालों ने चुन्नी सेरेमनी का आयोजन 21 जनवरी 2021 को रखा हैl चुन्नी चंदना सेरेमनी में वरुण धवन का परिवार नताशा दलाल के परिवार के घर जाएगाl एक सूत्र ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'दुल्हे के परिवार वाले दुल्हन के घर के उपहार, मिठाई, लाल कलर की साड़ी या लहंगा चोली और चुनरी लेकर जाएंगेl लड़की के सिर पर उसकी होनेवाली सासू मां चुनरी रखेगीl इसे ही चुनरी चंदन सेरेमनी कहा जाता हैl यह मुंबई में परिवार के साथ मनाया जाएगाl'
View this post on Instagram
यह भी कहा जा रहा है कि चुन्नी सेरेमनी पर परिवार के लोग ही उपस्थित होंगेl निर्माता-निर्देशक करण जोहर वरुण और नताशा के संगीत सेरेमनी के गाने कोरियोग्राफ कर रहे हैंl वरुण धवन और नताशा कई वर्षों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैंl दोनों की 2020 में भी शादी करने की खबरें उड़ी थीl हालांकि उसे कोरोना के कारण टाल दिया गया थाl
View this post on Instagram
वरुण धवन ने करीना कपूर के चैट शो में कहा था, 'हर कोई मेरी शादी को लेकर पिछले 2 साल से बात कर रहा है लेकिन अभी कुछ भी पक्का नहीं हुआ हैl दुनिया में बहुत अस्थिरता है जब चीजें सामान्य हो जाएंगी तब मैं शादी करूंगा।' वरुण धवन फिल्म अभिनेता है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैl उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जाती हैl
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप