नई दिल्ली, जेएनएन। वरुण धवन और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म जुग जुग जियो अगले महीने रिलीज होने के लिए तैयार होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है, जिसका एक वीडियो क्लिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस वीडियो में कियारा आडवाणी और वरुण धवन पैपराजी फोटोग्राफर्स से फोटो क्लिक कराते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कियारा का दुपट्टा अभिनेता के पैरों के बीच दब जाता है है, जिसके बाद वो उससे खेलने लगते हैं। जिसको देखकर एक्ट्रेस काफी हैरान हो जाती हैं और उन्होंने हंसते हुए वरुण को ऐसा करने से मना करती है... और कहती हैं, बस कर यार। इस वीडियो में दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग दिख रही है।
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी लीड़ किरदार निभा रहे हैं। तो वहीं अभिनेता अनिल कपूर और नीतू कपूर वरुण के माता पिता की भूमिका में नजर आएंगे। बात दें की इस फिल्म के जरिए अनिल कपूर और नीतू कपूर पहली बार एक-दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने वाले हैं।
राज मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन और किराया आडवाणी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा नीतू कपूर, अनिल कपूर, मनीष पॉल और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से वो बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वरुण धवन और कियारा आडवाणी द्वारा अभिनीत फैमिली ड्रामा फिल्म 24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे वरुण धवन
वहीं बात अगर वरुण धवन के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही अमर कौशिक की फिल्म भेड़िया में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो अभिनेत्री कृति सेनन के साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो शशांक खेतान की फिल्म ‘रणभूमि’ और ‘मिस्टर लेले’ में नजर आने वाले हैं।
a