नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी शानदार एक्टिंग और फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में है। इन दिनों अभिनेता अपनी आगामी फिल्म भेड़िया की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं।
अभिनेता वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बुधवार देर रात एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर वरुण धवन वर्कआउट करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, ‘मिस्टर बूमबास्टिक- फ्लो।’ वहीं इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को कापी पसंद किया जा रहा है, वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
साथ कई बॉलीवुड कलाकार वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘दोस्त तुम्हें अपनी एक्सरसाइज के लिए एक अच्छी योगामैट की जरूरत है।’ साथ ही अपरशक्ति खुराना, दीया मिर्जा, अमायरा दस्तूर, सोफी चौधरी, पवन राव ने वीडियो पर फायर के इमोजी कमेंट किए हैं।
अमन कोशिक के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में अभिनेता एक मिलिट्री ऑफिसर खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के सात साल पूरे होने की खुशी जाहिर करते हुए अपने कई राज का खुलासा किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म के रिलीज होने पहले में काफी नर्वस था। फिल्म की एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज और एकता कपूर ने उन्हें फोनो पर कई बार समझाया था।
वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता राज मेहता के डायरेक्शन में बनी रही फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नजर आने वाले हैं इस फिल्म में वरुण धवन अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर भी नजर आने वाली है। इसके अलावा वो शशांक खेतान की फिल्म ‘रणभूमि’ में भी नजर आने वाले हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप