नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता वरुण धवन की शादी में स्कूल की दोस्त जोया मोरानी और अन्य दोस्त टीम वीर और टीम हम्टी की टी-शर्ट पहने नजर आए हैl इस अवसर मनीष मल्होत्रा और करण जोहर को भी स्पॉट किया गयाl लंबे समय की प्रतीक्षा के बाद वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी कर रहे हैंl इस अवसर पर वरुण की स्कूल की दोस्त जोया मोरानी को विवाह स्थल पर स्पॉट किया गयाl
इंस्टाग्राम पर इनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैंl जोया मोरानी ने टीम वीर का शर्ट पहन रखा हैl वहीं वरुण धवन के अन्य दोस्तों ने टीम हम्टी की टीशर्ट पहन रखा थाl वहीं शादी कराने वाले पंडित भी 12:30 बजे पहुंच गए और शादी के तैयारियां शुरू हो गई हैl सभी के लिए वाइट कलर की टी-शर्ट छापी गई हैl इसमें ऑरेंज कलर में कोट छापे गए है और उनके दोस्त शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैंl वे कुछ मजेदार करने का प्रयास कर रहे हैंl
View this post on Instagram
वरुण धवन की शादी लगभग 4:00 बजे होनी हैl इस मौके पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और करण जोहर को भी क्लिक किया गयाl मनीष मल्होत्रा ने ब्लैक कलर का कुर्ता और पजामा पहन रखा हैl वहीं करण जोहर भी गेटवे ऑफ इंडिया पर अलीबाग के लिए निकलते हुए स्पॉट किए गएl
View this post on Instagram
वरुण धवन अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैl वरुण धवन नताशा दलाल को बचपन से जानते हैl दोनों एक ही साथ स्कूल में पढ़े हैंl दोनों की दोस्ती बहुत गहरी है।
View this post on Instagram
वरुण धवन बॉलीवुड अभिनेता है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जाती हैl वरुण धवन की पिछली फिल्म कुली नंबर 1 थीl इस फिल्म में उनके अलावा सारा अली खान की अहम भूमिका थीl वरुण शादीके बाद 15 दिनों के लिए हनीमून पर जाने वाले हैंl
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप