नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता वरुण धवन आज अलीबाग में नताशा दलाल के साथ शादी कर रहे हैंl अब उनकी शादी को लेकर खबरें आई है कि वह काफी खुश है और बच्चों की तरह यहां-वहां भाग रहे हैंl वरुण धवन की शादी अलीबाग के द मेंशन हाउस में हो रही हैl वहां पर परिवार के लोग और खास दोस्त पहुंच चुके हैंl
वरुण धवन की शादी में कुछ चुनिंदा मेहमानों को ही बुलाया गया हैl इनमें से कई लोग पहुंच चुके हैंl एक मेहमान से बात करने पर उन्होंने कहा, 'हमें मीडिया से बात करने से मना किया गया हैl सब कुछ अच्छा चल रहा हैl पूरी प्लानिंग अच्छे तरीके से की गई हैl ज्यादा मेहमानों को नहीं बुलाया गया हैl सभी का ध्यान रखा जा रहा हैl मैं वरुण के दोस्तों और ऐसे लोगों को भी देख रहा हूं, जिन्हें मैं नहीं पहचानता हूंl वह नताशा की ओर से होंगेl वरुण धवन के भाई रोहित धवन सभी का ध्यान रख रहे हैं और डेविड धवन तनावमुक्त है और उन्हें बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं हैl वह बस रिलैक्स और छोटे बेटे की शादी को एंजॉय कर रहे हैंl'
View this post on Instagram
वरुण के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'वरुण बहुत उत्साहित हैl वरुण तो वैसे भी हर चीज में एक्साइटेड हो जाता हैl अभी तो जैसे उसकी लॉटरी लग गई हैl मैंने वरुण को इतना खुश कभी नहीं देखा है और वह बच्चों की तरह यहां-वहां भाग रहा हैl'
View this post on Instagram
जब उनसे पूछा गया कि शादी में कौन-कौन आमंत्रित हैं तो उन्होंने कहा, 'हमें इस बारे में जानकारी देने से मना किया गया हैl कुछ गेस्ट तो सरप्राइज के तौर पर हैl कुणाल कोहली वरुण धवन के कजिन हैl वह वरुण की मौसी के बेटे हैंl' वरुण धवन और नताशा दलाल आज शादी कर रहे हैंl दोनों स्कूल के दिनों से एक दूसरे को जानते हैंl दोनों में बहुत गहरा प्यार है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप