Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaathi Box Office Collection: धनुष की फिल्म 'वाथी' ने की बंपर कमाई, तीसरे हफ्ते 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 06 Mar 2023 02:04 PM (IST)

    साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म वाथी ने तीसरे वीकेंड पर बंपर कमाई कर इतिहास रच दिया है। फिल्म लगातार शानदार कलेक्शन कर रही है। इस मौके पर सुपरस्टार धनुष ने फैंस के साथ इस खास खबर को शेयर कर सेलिब्रेट किया।

    Hero Image
    Vaathi Box Office Collection: film 'Vaathi' earned a bumper, entered the 100 crore club in the third week, via twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vaathi Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म वाथी थिएटर्स में धमाल मचा रही है। तीसरा वीकेंड पूरा करने के बाद भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, और अब भी फिल्म की कमाई जारी है। ये फिल्म 1990 में एजुकेशन सिस्टम में सुधार के लिए लड़ रहे एक व्यक्ति की कहानी है जिसमें धनुष ने लीड रोल प्ले किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म

    धनुष अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्म वाथी भी उन्हीं में से एक है। फिल्म में धनुष ने प्रोफेसर का रोल प्ले किया है। फिल्म को वेंकी एटलुरी ने निर्देशित किया है। जिसे तमिल और तेलुगु लैंग्वेज में रिलीज किया गया है। तमिल लैंग्वेज में फिल्म का टाइटल 'वाथी' रखा गया है। जबकि इसे तेलुगु में 'सर' नाम से रिलीज किया गया है। फिल्म को धनुष के फैंस खासा पसंद कर रहे हैं। वहीं कमाई की बात करें तो फिल्म बेहतरीन कमाई के साथ 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। धनुष ने एक पोस्टर शेयर कर ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की।

    धनुष की दमदार एक्टिंग ने फिल्म में डाली जान

    पिछले साल धनुष की फिल्म 'थिरुचित्राम्बलम' रिलीज हुई थी। जो ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इसके फिल्म के बाद 'वाथी' 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली धनुष की लगातार दूसरी फिल्म है। फिल्म में धनुष ने शानदार रोल प्ले किया है। उनकी शानदार एक्टिंग ने किरदार में जान फूंक दी। वहीं धनुष के अपोजिट इस फिल्म में संयुक्ता मेनन ने लीड रोल प्ले किया है।

    वेंकी एटलुरी की लाइफ से प्रेरित है फिल्म

    फिल्म के बारे में बात करते हुए, वेंकी एटलुरी ने फिल्म की रिलीज से पहले हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब वो एक छात्र थे तब उनके जीवन की कुछ घटनाओं ने उन्हें वाथी बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, 'मैंने 1998 के आसपास 12वीं में अपनी कक्षा पूरी की थी। उस समय निजी स्कूल वास्तव में फल-फूल रहे थे और धीरे-धीरे सरकारी स्कूलों पर कब्जा कर रहे थे। ये तब एक बड़ा मुद्दा बन गया था और यहां तक ​​कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सरकार को भी इसमें शामिल किया गया था। इनमें से कुछ घटनाओं ने मुझे वाथी बनाने के लिए प्रेरित किया।'

    यह भी पढ़ें: 'मेरी चुप्पी की वजह से मुझे बुरा इंसान...', घरेलू विवाद की खबरों पर छलका नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दर्द