Urfi Javed Photo: क्या आपको कपड़ों की जरूरत है? उर्फी को मिला यूजर का ऑफर, दिया मजेदार जवाब
Urfi Javed Latest Photo इन दिनों सोशल मीडिया सेंसशन बनीं उर्फी जावेद अक्सर ही अपने कपड़ों को लेकर स्पॉट लाइज में आ जाती हैं। इसके लिए उन्हें कई बार ट्रोल तक किया जाता है लेकिन उर्फी अपने स्टाइल स्टेटमेंट पर स्टिक रहती हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। उर्फी जावेद अपने अतरंगी स्टाइल के कपड़ों को पहनने की वजह से अक्सर ही ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं। यहां तक कि लोग उन्हें नफरत भरे मैसेज भी भेजते हैं। सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि उर्फी कुछ एक सेलिब्रिटी के भी निशाने पर आ चुकी हैं। हालांकि, वह उन्हें ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब जरूर देती हैं, लेकिन उर्फी को तब अपने स्टाइल के लिए क्या - क्या सुनना पड़ता है। हाल ही में एक यूजर ने उर्फी को कपड़े तक देने की बात कह दी।
एक ट्विटर यूजर ने उर्फी को टैग करते हुए लिखा, 'क्या आपको कपड़ों की जरूरत है? हम आपको कपड़े भेज सकते हैं क्योंकि हम एनजीओ चलाते हैं और वह लोग जो कपड़े नहीं अफार्ड कर सकते, हम उन्हें कपड़े देकर उनकी मदद करते हैं। मुझे लगता है मीडिया को उर्फी को इतना महत्व नहीं देना चाहिए।'
उर्फी जावेद ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। लेकिन उर्फी भी कहां रुकने वाली थीं। उन्होंने भी यूजर को करारा जवाब दे डाला। उर्फी ने कहा, 'ठीक है, अब जब हम एक दूसरे की मदद कर रहे हैं, तो जरा मैं आपको आपकी नाक वापस कर दूं जो मेरे बिजनेस में टांग अड़ा रही है।'
उर्फी के किन कपड़ों पर मचा बवाल
उर्फी जावेद यूं तो हर वक्त ही अपने अजीबोगरीब स्टाइल के लिए ट्रोल करने वालों के निशाने पर रहती हैं। लेकिन इस बार उन्हें ट्रोल किया गया, क्योंकि वह एयरपोर्ट पर शॉर्ट स्कर्ट और ब्रा टॉप में स्पॉट की गईं। उर्फी को एयरपोर्ट पर सिर्फ ब्रा और स्कर्ट में देखकर बवाल मचा हुआ है।
कई लोगों का कहना है कि इस तरह की ड्रेस में कोई एयरपोर्ट पर कैसे जा सकता है। कपड़े हमेशा मौके और जगह को ध्यान में रखकर पहनना चाहिए। लेकिन उर्फी हर ट्रोल का मुंहतोड़ जवाब देकर उन्हें चुप कराने को तैयार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।