Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Movies In Cinemas: सिनेमाघरों में आ रहीं धमाकेदार फिल्में, ये रही बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ मूवी की लिस्ट

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 07:04 PM (IST)

    1 September Movies Release इस साल का 9वां महीना कल 1 सितंबर से शुरू होना जा रहा है। ये दिन मनोरंजन जगत के हिसाब से काफी बड़ा माना जा रहा है। सितंबर महीने के पहले दिन बड़े पर्दे पर बॉलीवुड हॉलीवुड और साउथ सिनेमा की एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज होने जा रही हैं। जिनकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आएं हैं। आइए इस लिस्ट में शामिल फिल्मों

    Hero Image
    कल बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी ये फिल्में (Photo Credit-Instagram)

    नई दिल्ली जेएनएन: 1 September Movies Release In Cinema Hall: शुक्रवार का दिन सिनेमा जगत के लिए बेहद खास माना जाता है। ज्यादातर फिल्में फ्राइडे के दिन ही बड़े पर्दे पर रिलीज होती हैं। इस बीच कल यानी 1 सितंबर से साल का 9वां महीना शुरू होने जा रहा है और फिल्मों की रिलीज के हिसाब ये दिन बेहद खास होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि इस महीने के पहले दिन सिनेमाघरों में बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की कई फिल्में रिलीज होंगी। आइए इस लिस्ट में उन फिल्मों के नाम जानते हैं।

    खुशी (Khushi)

    साउथ सिनेमा के फेमस कलाकार विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ प्रभु की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'खुशी' 1 सितंबर 2023 यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसका फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बता दें कि ये पहला मौका है, जब किसी फिल्म में विजय और समांथा एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

    लव ऑल (Love All)

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार के के मेनन की बॉलीवुड फिल्म 'लव ऑल' कल शुक्रवार को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है। डायरेक्टर सुधांशु शर्मा की इस फिल्म में बाप-बेटे की कहानी को दिखाया गया, जोकि बैडमिंटन के खेल में कायमाबी हासिल करना चाहते हैं। के के मेनन के अलावा इस मूवी में बतौर स्टार कास्ट श्रीस्वरा और स्वस्तिक मुखर्जी जैसे कई कालाकर मौजूद हैं।

    गोल्डफिश (Goldfish)

    कल्कि कोचलिन और दीप्ति नेवल स्टारर फिल्म 'गोल्डफिश' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। एक सितंबर 2023 से निर्देशक पुषण कृपलानी की ये मूवी बड़े पर्दे पर दर्शकों को मनोरंजन करती नजर आएगी। बता दें कि पहले इस मूवी को 25 अगस्त को रिलीज किया जाना था, लेकिन बाद में मेकर्स ने अपने फैसले में बदलाव किया।

    गोल्डा (Goldaa)

    इजरायली प्रधानमंत्री गोल्डा मेयर की बायोपिक पर आधारित फिल्म 'गोल्डा' कल 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मूवी की कहानी साल 1973 में योम किप्पुर युद्ध के 19 दिनों के कठिन दौर को दिखाती है। हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेलेन मिरेन ने इस फिल्म में लीड रोल अदा किया है।

    मिस्ट्री ऑफ टैटू (Mystery Of Tattoo)

    मल्टी स्टारर सस्पेंस से भरपूर क्राइम थ्रिलर फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' भी इस शुक्रवार से सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करेगी। इस मूवी में रोहित राज, डेजी शाह, अमीषा पटेल और अर्जुन रामपाल जैसे तमाम बॉलीवुड कलाकार मौजूद हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा है।

    लकी मैन (Lucky Man)

    साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर बालाजी वेणुगोपाल की कॉमेडी तमिल फिल्म 'लकी मैन' 1 सितंबर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मूवी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कॉमेडी एक्टर योगी बाबू मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे।

    द इक्वलाइजर 3 (The Equalizer 3)

    पिछली दो फिल्मों की अपार सफलता के बाद हॉलीवुड फिल्म 'द इक्वलाइजर' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त रिलीज के लिए पूरी तरह से रेडी है।

    1 सितंबर से सिनेमाघरों में 'द इक्वलाइजर 3' के शो शुरू हो जाएंगे। एंटनी फूक्वा द्वारा निर्देशित इस मूवी में पूर्व जासूस रॉबर्ट मैक्कल के रोल में डेंजिल वाशिंगटन नजर आएंगे।